-एमडीए वीसी ने आईटी पार्क समेत पांच प्रोजेक्ट्स पूरा करने का सीएम से किया वादा

-यूपी प्राधिकरण बोर्ड की बैठक में सीएम ने मांगी प्रोग्रेस रिपोर्ट

Meerut: अगर सब कुछ ठीक ठाक रहा तो आने वाला साल मेरठ के विकास को लेकर नए द्वार खोल सकता है। एमडीए ने शहर के विकास का खाका खींचते हुए पांच बड़े प्रोजेक्ट्स को न केवल अपनी प्राथमिकता की सूची में शामिल कर लिया है, बल्कि मुख्यमंत्री से एक साल के भीतर सभी को पूरा करने का वायदा भी किया है।

सीएम ने ली बैठक

पिछले दिनों लखनऊ में उत्तर प्रदेश विकास प्रधिकरण की बैठक का आयोजन किया गया था। बैठक की अध्यक्ष मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने की, जिसमें सूबे के सभी विकास प्राधिकरणों से पिछले कामों की प्रोग्रेस रिपोर्ट मांगी गई।

पांच प्रोजेक्ट्स मांगे

बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने नए साल के लिए पांच बड़े प्रोजेक्ट्स की लिस्ट मांगी, जिसे एमडीए वीसी राजेश यादव ने शहर के विकास के लिए पांच बड़े प्रोजेक्ट्स का खाका रखते हुए उनको एक साल के भीतर पूरा करने का वायदा किया।

ये हैं प्रोजेक्ट्स

-आईटी पार्क की स्थापना

- सामाजवादी आवास योजना के अंतर्गत कम आय वाले लोगों के लिए तीन हजार आवास मुहैया कराना

-शहर में मल्टीलेवल पार्किंग की स्थापना

-चार मुख्य चौराहों का ट्रैफिक कंट्रोल करना

-कैंची कलस्टर के लिए प्लॉट मुहैया कराना

अगले साल के लिए एमडीए ने पांच बड़े प्रोजेक्ट्स को टारगेट में रखा है। मुख्यमंत्री को भी इस योजना से अवगत करा दिया गया है। इनमें से कुछ प्रोजेक्ट्स पर काम शुरू भी कर दिया गया है।

राजेश कुमार यादव, वीसी एमडीए

Posted By: Inextlive