Patna : फर्जीवाड़ा करने वाले कुछ भी कर सकते हैं. एनटीपीसी को लोग नेशनल थर्मल पॉवर कॉरपोरेशन के नाम से जानते हैं पर बेरोजगारों को सपने बेचने वालों ने इसका नाम 'नेशनल टैलेंट पावर कॉरपोरेशन' कर दिया है.


इंटरव्यू के दौरान पड़ी रेड

इस गोरखधंधे में ऑपरेटर, फील्ड ऑफिसर और सुरक्षा अधिकारी सहित कई पोस्ट के लिए विज्ञापन निकाला गया। इस मामले में कोतवाली पुलिस ने फ्रेजर रोड स्थित ग्रांड प्लाजा के थर्ड फ्लोर पर रूम नम्बर 3007 में चल रहे इंटरव्यू के दौरान ही रेड कर नौ लोगों को अरेस्ट किया है। बिहार के बाहर निकला विज्ञापनइस रैकेट में शातिर ठगों ने एक रणनीति के तहत यूपी, एमपी और छतीसगढ़ में नौकरी की वेकेंसी का विज्ञापन निकाला। वहीं फॉर्म भरवाकर पटना में रजिस्टे्रशन और इंटरव्यू का तानाबाना रचा। उल्लेखनीय है कि पहले भी इस तरह का इंटरव्यू लिया जा चुका है। शनिवार को पुलिस को गुप्त सूचना मिली, जिसके बाद छापेमारी की गई। बाहर के लड़के यहां आकर फंस जाते हैं। वैसे इस मामले में किसी ने पुलिस को कंप्लेन नहीं की। करोड़ों का हो रहा खेल
नौकरी के नाम पर करोड़ों का खेल खेला जा रहा है। इसमें एक कैडिडेंट से रजिस्टे्रशन के नाम पर 2500 रुपए लिए जा रहे थे, जबकि इंटरव्यू के दौरान भी 8000 रुपये की मांगे गये थे। सैकड़ों लड़के पहले इन ठगों को रुपये दे चुके हैं। सिटी एसपी किम ने पूरे मामले की छानबीन की और पकड़े गये लोगों से पूछताछ की। उन्होंने कहा कि इसमें एक बड़ा रैकेट काम कर रहा है। पुलिस को सूचना मिली थी, जिसके बाद रेड किया गया था। दस लोगों को हिरासत में लिया है। थाने से मिली जानकारी के मुताबिक पूछताछ के बाद नौ लोगों को अरेस्ट किया गया है। इसमें अजीत कुमार सिंह, आलोक कुमार, छोटू कुमार, उपेन्द्र सिंह, वरूण कुमार, शंकर कुमार, राजेश सिंह, बबलू कुमार और धीरेन्द्र कुमार शामिल हैं। इनके पास से चार सौ से अधिक फॉर्म जब्त किए गए हैं। इंवेस्टिेशन अभी जारी है और भी खुलासे हो सकते हैं।

Posted By: Inextlive