सांसद व विधायक न लें पेंशन तो कर्मचारियों की हड़ताल होगी वापस

पेंशन बहाली की मांग को लेकर कर्मचारी, शिक्षक, अधिकारी पुरानी पेंशन बहाली मंच ने दिखाई ताकत

PRAYAGRAJ: पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर कर्मचारी, शिक्षक, अधिकारी पुरानी पेंशन बहाली मंच ने मंगलवार को अपनी ताकत व एकजुटता का प्रदर्शन किया। परिषद कार्यालय से मंच के अध्यक्ष देवेंद्र श्रीवास्तव के नेतृत्व में रैली निकाली गई। अध्यक्ष ने कहा कि छह से 12 फरवरी तक पेंशन बहाली को लेकर की जाने वाली महाहड़ताल को सफल बनाने के लिए यह एक जागरूकता रैली है। इस रैली में कुंभ मेला के बावजूद मिला समर्थन काबिलेतारीफ है।

जागरूक किए गए कर्मचारी

रैली में शामिल लोग सरकारी कार्यालयों पर जाकर शिक्षकों, कर्मचारियों व अधिकारियों को महा हड़ताल के लिए जागरूक किया। सबसे पहले वे गवर्नमेंट प्रेस, वाणिज्यकर, आवास विकास, एसआरएन हॉस्पिटल, जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय, मेडिकल चौराहा, आनन्द भवन, शिक्षा नियामक बोर्ड, लल्ला चुंगी, नलकूप कॉलोनी बघाड़ा, लक्ष्मी टाकीज, पीडब्लूडी, विकास भवन, जिला कचहरी, जिला पंचायत, प्रताप चौराहा, धोबी घाट, एजी ऑफिस राजस्व परिषद, माध्यमिक शिक्षा परिषद, शिक्षा निदेशालय, पुलिस मुख्यालय होते हुए गवर्नमेंट प्रेस श्रम हितकारी केंद्र पहुंच कर सभा में तब्दील हो गई। अध्यक्ष ने कहा कि सांसद व विधायक पेंशन न लें तो वे हड़ताल वापस ले ली जाएगी। संयोजक अजय भारतीय ने भी लोगों को सम्बोधित किया। रैली में रंगनाथ मिश्र, राम सुमेर, कैलाश यादव, रामकृष्ण मिश्र, अमरनाथ मिश्र, गौतम त्रिपाठी, चिंतामणि, राजकुमार सागर, ओपी शुक्ला मण्डल मंत्री, सतीश कुमार सिंह, प्रमील श्रीवास्तव आदि लोग शामिल रहे।

Posted By: Inextlive