DEHRADUN : विकासनगर के एक स्थान पर हेलिकॉप्टर उतरने और अचानक उड़ जाने से अफवाहों का बाजार गर्म हो गया. जितनी मुंह उतनी बातें. इस बीच सूचना पाकर पुलिस भी दल-बल के साथ मौका मुआयना करने पहुंची. हांलाकि ये बात और रही कि पुलिस के वहां पहुंचने से पहले हेलिकॉप्टर उड़ चुका था. अचानक एक हेलिकॉप्टर का आना और फिर अचानक ही उड़ जाना कई तरह के सवाल भी पैदा कर रहा है. विकासनगर की जमीं पर उतरा हेलिकॉप्टर किसका हो सकता है इस पर भी जनता के बीच खूब बहशबाजी हुई.


हैरत में स्थानीय निवासी दिन के करीब 11 बजे सिंघनीवाला में एक हेलिकॉप्टर अचानक नदी के किनारे उतर गया। स्थानीय निवासियों ने इसे इमरजेंसी लैैंडिंग मानते हुए सूचना तत्काल पुलिस को दी। मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मियों ने मौके पर मौजूद लोगों से पूछताछ कर जानने का प्रयास किया कि हेलिकॉप्टर में कितने लोग सवार थे, क्या उन्होंने किसी से बात भी की। हालांकि, पुलिस को इस बाबत कोई खास जानकारी नहीं मिल सकी। प्रभारी पुलिस कप्तान नवनीत भुल्लर ने बताया दो तरह की सूचनाएं आई थीं, जिसमें पहले ये पता लगा कि हेलिकॉप्टर नदी किनारे उतरा और कुछ देर वहीं रहा, जबकि दूसरी सूचना के मुताबिक हेलिकॉप्टर नदी किनारे तक आया और फिर वापस उड़ गया।

Posted By: Inextlive