MEERUT : कप्तान के लाख समझाने के बाद भी मातहत ड्यूटी में लापरवाही बरत रहे हैं लेकिन इस बार कप्तान ने कड़ा रुख अपनाते हुए कार्रवाई का डंडा चला दिया है. सोफिया स्कूल चौराहे पर हुई लूट के मामले में लालकुर्ती थाने के एसआई को निलंबित कर दिया गया है.

इसके साथ ही ड्यूटी छोडक़र मीट की गाड़ी का पीछा करने पर ड्राइवर को लाइन हाजिर किया गया है। थाना प्रभारी को घटना स्थल पर देर से पहुंचने पर नोटिस जारी किया गया है। कई पैरोकारों को भी सजा दी गई है।

गिरी गाज
शुक्रवार को सोफिया स्कूल चौराहे पर पति के साथ आ रही महिला से लुटेरों ने पर्स छीन लिया था। छीनाझपटी में महिला सिर के बल गिरकर गंभीर घायल हो गई थी। एसएसपी के सत्यनारायण ने इसे चेकिंग में लापरवाही का मामला माना है। चेकिंग के निर्देश का समय से पालन न करने और घोर लापरवाही बरतने पर एसएसपी ने थाना लालकुर्ती के एसआई चरण सिंह को निलंबित कर दिया गया है।

मीट की गाड़ी का पीछा
ड्यूटी छोडक़र मीट की गाड़ी का पीछा करना एक ड्राइवर को भारी पड़ गया। आरआई की रिपोर्ट पर ड्राइवर विनोद कुमार को लाइन हाजिर कर दिया गया। आरआई गुरुवार को परतापुर में चेकिंग कर रहे थे। दोपहर में पीसी-टू को चेक किया गया तो ड्राइवर विनोद कुमार गायब मिला। पूछताछ में पता चला कि विनोद किसी की बाइक लेकर मीट की गाड़ी का पीछा करते हुए मोहिउद्दीनपुर की तरफ गया है। आरआई ने इसे लापरवाही मानते हुए रिपोर्ट दे दी। एसएसपी ने विनोद को लाइन हाजिर कर दिया। उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई भी की जाएगी।

देर से पहुंचे थानेदार
थाना इंचौली के प्रभारी राजवीर शर्मा को एसएसपी ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है। आठ मई को सैनिक कॉलोनी में एक महिला से कुंडल खींचने की वारदात हुई थी। लोगों ने लुटेरे को पकड़ लिया लेकिन एसओ मौके पर देर से पहुंचे। इसे घोर लापरवाही माना गया।

रेलवे रोड
रेलवे रोड पर बढ़ रही वारदातों को भी कप्तान ने गंभीरता से लिया है। आठ मई को रेलवे रोड पर एक शख्स से बैग लूट लिया गया था। इस घटना पर एसएसपी ने प्रभारी निरीक्षक रेलवे रोड को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। इसके साथ ही कई पैरोकारों पर भी अदालत में समय से उपस्थित ने होने पर गाज गिराई गई है। तीन पैरोकार कांस्टेबल जगदीश सिंह, कृपाल सिंह और प्रताप नागर का वेतन काट लिया गया है।

Posted By: Inextlive