The Ica stones are a collection of andesite stones that bear a variety of diagrams including depictions of dinosaurs and what is alleged to be advanced technology.

पेरू के एक डाक्टर ने ग्यारह सौ ऐसी नक्कासियां खोज निकाली हैं जिनके बारे में कहा जा रहा है कि वे मार्डर्न टेक्नोलोजी से बनाई गई हैं. इन्हे इका स्टोन्स का नाम दिया गया है. ये नक्कासियां एण्डेसाइट पत्थर पर एचिंग के जरिये बनाई गई हैं. एचिंग एक डिजाइनिंग टेक्नीक है जिसमें किसी स्ट्रांग एसिड या माडरेंट को मेटल सरफेस पर डिजाइन बनाने के लिये डाला जाता है.

The stones were believed by some creationists to show evidence of humans living in proximity with dinosaurs.

 

Posted By: Divyanshu Bhard