बंदर ने खींची सेल्फी फोटो पर विवाद सेल्फी लेना आज एक फैशन बन गया है सिर्फ हम आप और बड़े सितारे ही सेल्फी के शौकीन नही है बल्कि जानवर भी इसके शौकीन बन गये हैं. इसका नतीजा यह हुआ कि एक बंदर और फोटोग्राफर में सेल्फी की वजह से विवाद हो गया है.

विकीपीडिया और फोटोग्राफर आमने-सामने
न्यूयॉर्क इंडोनेशिया के सुलावेसी द्वीप पर तीन साल पहले एक बंदर (ब्लैक मकैक, इंडोनेशिया में पाए जाने वाली बंदरों की एक प्रजाति है) द्वारा ली गई एक सेल्फी पर विकीपीडिया और जिस कैमरे से सेल्फी ली गई थी उसका मालिक फोटोग्राफर दोनों अपना-अपना मालिकाना हक जता रहे हैं. फोटोग्राफर डेविड स्लेटर का दावा है कि यह तस्वीर उनके कैमरे से ली गई है और विकीपीडिया इसे अपने पेज से हटा दे. जबकि विकीपीडिया ने इस सेल्फी को यह कहते हुए हटाने से इनकार कर दिया है कि क्योंकि यह तस्वीर बंदर ने ली थी.
बंदर के पास कॉपीराइट
विकीपीडिया के मुताबिक इस तस्वीर की कॉपीराइट उस बंदर के पास है न कि उस फॉटोग्राफर के पास विकीपीडिया ने अपनी बेवसाइट पर लिखा है, इन तस्वीरों को पब्लिक डोमेन में इसीलिए रखा गया कि इसे इंसान ने नहीं खींचा और इसलिए कोई कॉपीराइट भी नहीं बनता है.

Hindi News from Bizarre News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari