नए वोटर्स बनाने के लिए चल रहा अभियान समापन की ओर

Meerut: भारत निर्वाचन आयोग की ओर से संचालित वोटर लिस्ट सर्वे अभियान का आज (शुक्रवार) को समापन हो जाएगा। वोटर बनने के लिए दावे और आपत्तियों की अंतिम तिथि आयोग द्वारा 30 नवंबर नियत की गई है। वहीं 15 जनवरी को संशोधित वोटर लिस्ट का प्रकाशन किया जाएगा।

3 माह चला अभियान

आयोग के निर्देश पर लोकसभा चुनाव से पूर्व 1 सितंबर से इस अभियान का संचालन किया गया था। 2 माह के लिए चलने वाले इस अभियान की अंतिम तिथि को आयोग ने 31 अक्टूबर से बढ़ाकर 30 नवंबर कर दिया था। 3 माह तक जनपद की सातों विधानसभाओं में वोटर लिस्ट के सर्वे अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान जनजागरूकता के साथ-साथ विशेष दिवस पर पोलिंग बूथ पर कैंप लगाकर भी वोट बनवाए गए।

7-मेरठ में विधानसभा

2739-मेरठ में पोलिंग बूथ

1198-मेरठ में पोलिंग स्टेशन

2739-सर्वे में तैनात बूथ लेवल अफसर

1 सितंबर-अभियान आरंभ तिथि

30 नवंबर-समापन की तिथि

15 जनवरी-संशोधित लिस्ट प्रकाशन की तिथि

1 जनवरी 2019 तक 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके युवा वोटर्स आज और अपना वोट बनवा सकते हैं। लोकसभा चुनाव से पहले वोट बनवाने का यह आखिरी मौका होगा। वोट बनवाने के लिए पोलिंग बूथ, तहसील अथवा जिला मुख्यालय पर फार्म जमाकर वोट बनवा सकते हैं।

-रामचंद्र, एडीएम प्रशासन, मेरठ

Posted By: Inextlive