शनिवार की रात को अमेरिका के फ्लोरिडा स्‍थित गे नाइट क्‍लब में एक बंदूकधारी हमलावर ने अचानक से फायरिंग शुरू कर दी। इस फायरिंग में करीब 50 लोगों की मौत हो गई और कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इस हमलावर का नाम उमर मतीन था जिसको पुलिस ने मार गिराया। कोई इसे सनकी कहता है तो कोई जेहादी। आईए जानते है वो पांच बाते जो इसके बारे में कही जा रहीं हैं।

बर्दाश्त नहीं हुआ दो पुरुषों का किस करना
बताया जा रहा है कि क्लब में दो आदमियों को किस करता देख भड़क गया था उमर मतीन। इसके बाद ही उसने युवकों को बंधक बनाया और अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी।

सनकी था उमर
उमर यतीन की पूर्व पत्नी का कहना है कि उमर पागल और हिंसक था। उसका मानसिक स्तर अस्थिर था और वो बात-बात पर मारपीट करने लगते था।
IS का जेहादी कहा खुद को
अमेरिकी चैनल के मुताबिक़, मतीन ने गोलीबारी से पहले इमरजेंसी हेल्पलाइन को फोन कर IS से जुड़े होने की बात कही थी। वहीं आईएस की न्यूज एजेंसी अमक ने भी मतीन के IS से जुड़े होने की पुष्टि की है।

पिता ने कहा ये धर्म का मामला नहीं
धर्म मतीन के पिता का कहना है कि वो अपने बेटे की करतूत से शर्मिंदा है। उनको नहीं पता था कि उनका बेटा ऐसा कोई कदम उठाएगा। उन्होंने ये भी कहा कि इस घटना का इस्लाम धर्म से कुछ लेना-देना नहीं है। उन्होंने अपने बेटे के इस कदम के लिए माफी भी मांगी।

International News inextlive from World News Desk

 

Posted By: Ruchi D Sharma