- हैलट में हुई साल भर की सबसे बड़ी ओपीडी

- उर्सला का भी यही हाल, गर्मी और उमस की वजह से डायरिया, टायफाइड और डेंगू का बढ़ रहा प्रकोप

KANPUR@Inext.co.in

KANPUR: कड़ी धूप और उमस भरी गर्मी ने शहरियों को बीमार कर दिया है। सिटी के गवर्नमेंट हॉस्पिटल्स और प्राइवेट हॉस्पिटल की स्थिति ऐसी है कि मानो पूरा शहर ही इस बेरहम मौसम का शिकार हो गया है। टायफाइड, पेट में इंफेक्शन, डायरिया और डेंगू की वजह से अस्पतालों में मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ी है। हैलट और उर्सला की ओपीडी की ही बात करें तो यहां पर इस साल के सबसे ज्यादा पेशेंट्स इस एक हफ्ते के अंदर आ चुके हैं। खास बात यह है कि हैलट में मेडिसिन विभाग की ओपीडी में हर रोज हजार से 700 नए पेशेंट्स डॉक्टर्स को दिखाने आ रहे हैं। इसमें अगर बाल रोग विभाग की ओपीडी में पहुंचे पेशेंट्स को भी जोड़ लिया जाए तो यह संख्या और भी ज्यादा है। यही कुछ यही हाल उर्सला ओपीडी का भी है, जहां फिजीशियन डॉक्टर्स की ओपीडी में रोज सैंकड़ों मरीज पहुंच रहे हैं।

इस सीजन में बरते विशेष सावधानी

बीते साल के मुकाबले इस सीजन में इस बार बारिश न के बराबर हुई है। धूप के साथ ही उमस भरी गर्मी पड़ रही है। ऐसे में डॉक्टर्स की हिदायत है कि इस मौसम में खानपान से लेकर कई बातों पर विशेष ध्यान रखने की जरूरत है। सीनियर फिजीशियन डॉ। विशाल गुप्ता बताते हैं कि इस मौसम में पानी को उबाल कर पिएं और पर्याप्त मात्रा में पिए। धूप में जाएं तो शरीर को ढक कर निकलें। रात में सोते समय भी मच्छर दानी का प्रयोग करें। इस सीजन में पसीना काफी निकलता है, ऐसे में डिहाईड्रेशन होने का खतरा सबसे ज्यादा है। इससे बचने के लिए ग्लूकोज और ओआरएस का घोल पीने से भी आराम मिलता है। वहीं बाहर का तला भुना और मसालेदार खाना खाने से भी बचना चाहिए।

आंकड़े बता रहे हकीकत

- हैलट आेपीडी में आए नए मरीजों की संख्या

सोमवार - 2944

मंगलवार - 2440

बुधवार - 2037

गुरूवार - 2100

- उर्सला ओपीडी में नए पेशेंट्स

सोमवार-1829

मंगलवार-1602

बुधवार- 1499

गुरूवार -1509

Posted By: Inextlive