MEERUT : नगर विकास मंत्री जी आप मेरठ की यात्रा पर आ रहे हैं तो दो बातें कहना चाहेंगे. चुनावी घोषणा पत्र में आपकी पार्टी का विकास प्रमुख एजेंडा रहा है.

मेरठ शहर में पिछले साल ही जवाहर लाल नेहरू नेशनल अरबन रिन्यूल मिशन (जेएनएनयूआरए) के तहत सीवरेज और गंगाजल की पाइल लाइन डालने का काम शुरू किया गया। करीब 231 करोड़ रुपए का प्रोजेक्ट है। महीनों पहले सडक़ें खोदी गईं, बड़े-बड़े गड्ढ़े खोदे गए। बागपत अड्डा से भूमिया के पुल तक की सडक़ तो दो साल से उखड़ी पड़ी है। सीवरेज डालने के नाम पर पहले भी यहां सडक़ नहीं बनायी गई। तब कहा गया कि पाइपलाइन डालनी है इसलिए पहले सडक़ बनाकर क्या होगा।

लंबा इंतजार
हमने इंतजार किया। दो-तीन माह पहले पाइपलाइन का काम हो चुका है। लेकिन सडक़ें नहीं बनायी गई। यहां दो साल से लोग धूल और गंदगी के बीच में जी रहे हैं। आप समझ सकते हैं उनका क्या हाल होगा। ऑफिसर से जब भी पूछें सडक़ कब तक तैयार होगी तो यही जवाब मिलता है कि 15 जून तक पूरा कर लेंगे। लेकिन इन पर कौन यकीन करे?

उड़ती है धूल
बागपत रोड पर तो सीवरेज के लिए गड्ढ़े खोद देने से रात भर धूल उड़ती रहती है। दुकान कारोबार सब ठप सा है। यही हाल जेल चुंगी चौराहा से साकेत में एलआईसी आफिस तक का है। एक बार आप इन सभी सडक़ों का निरीक्षण कर लें तो हकीकत पता चल जाएगी। जनता से भी जरूर फीडबैक लीजिएगा। ये दोनों सडक़ें छह-छह माह से खुदी पड़ी हैं लेकिन इन्हें बनाने की जरूरत नहीं समझी गई।

सावधान रहें
आप कल आएंगे और जेएनएनयूआरएम के अफसरों से पूछताछ करेंगे तो आपको झूठी बातें बतायी जा सकती हैं। आपके आंखों में धूल झोंकी जा सकती है। सावधान रहिएगा। मौके का निरीक्षण कर लेना अच्छा रहेगा। क्योंकि झूठ बोलकर आपको गुमराह किया जा सकता है। शहर की जनता बहुत तकलीफ में है। आप बेहद संवेदनशनील मंत्री हैं। जनता की तकलीफ को अच्छी तरह समझ सकते हैं।

Posted By: Inextlive