DEHRADUN : नए सीएम की शपथ लेने के करीब 18 घंटे बाद नए सीएम अलग अवतार में दिखे. खुद उन्होंने स्वीकार किया कि लगभग 18 घंटे पहले उनका मुख्यमंत्री के तौर पर अवतार हुआ है. जुदा अंदाज खासा उत्साह व कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ के बीच नए सीएम हरीश रावत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की शुरुआत भी करीब 30 मिनट लेट होने के लिए सॉरी कहने के साथ की. इस दौरान उन्होंने कहा कि पुराने मंत्रिमंडल ने जो घोषणाएं की हैं उन पर अमल जारी रहेगा और उनको आगे बढ़ाया जाएगा.


पुराने मंत्रीमंडल के कामों को आगे बढ़ाएंगेनए सीएम की शपथ लेने के बाद संडे को कांग्रेस भवन में पहली बार सीएम से मुखातिब होते हुए सीएम हरीश रावत ने कहा कि सत्र से पहले कैबिनेट की बैठक आयोजित होगी, जिसमें तय होगा कि किस पर कितना काम होना बाकी है और कितना काम हुआ है। इसके बाद उस पर इम्प्लीमेंट किया जाएगा। पांच को कैबिनेट की बैठक भी बुलाई गई है। सीएम सभी कार्यकर्ताओं, दायित्वधारियों और पीडीएफ के सहयोगियों के साथ सरकार चलाएंगे, लेकिन इस सबके बीच सरकार का मोटिव केवल पारदर्शिता होगा। मीडिया को ऑडिटर जनरल बताया


सरकार के काम की कार्यप्रणाली के लिए सीएम ने मीडिया को ऑडिटर जनरल बताया। हालांकि उन्होंने सरकार का सुपरविजन करने का अधिकार पार्टी हाईकमान के पास बताया, लेकिन वे मीडिया के सामने यह भी कह गए कि वे मीडिया के एसोसिएशंस, प्रतिनिधियों व मीडिया हाउसेज से बातचीत करेंगे। ऐसी खबरें पब्लिश व टेलिकास्ट न हो, जिससे दोनों पक्षों को तकलीफ न हो। सीएम ने स्पष्ट किया कि खबरों का पक्ष जानने के लिए रिंग और कॉल बैक की व्यवस्था भी करेंगे, जिससे सरकार का पक्ष सामने आ सके। उन्होंने मीडिया के सामने खुद को नई बहू कहते हुए ज्यादा न पूछने की बात कही और कहा कि पहाड़ों से शादी के नाम पर लड़कियां को झांसा देने के मामलों पर नजर रखी जाएगी। इसके साथ ही पलायन के लिए प्लान तैयार होगा। यहां नहीं चलेगा मोदी फैक्टरयहां मोदी फैक्टर नहीं, बल्कि सर्विस फैक्टर काम करेगा। जनता की सेवा करेंगे तो वे हमें वोट देंगे। यहीं हमारा फैक्टर होगा। ऋषिकेश में एक जमीन के मामले के सवाल पर नए सीएम हरीश रावत ने कहा कि सांसद के तौर पर उन्हें फर्ज निभाया। उन्होंने कहा कि जवानी में प्रेमी होता तो कई पत्र लिख रहा होता। वैसे भी मैंने कई पत्र लिखे होंगे, जिनको लोगों ने तकिया बनाकर यूज किया होगा। यह तो फर्ज था। माफियाओं की सक्रियता पर नजरनए सीएम हरीश रावत ने खनन पर रोक लगाने के लिए बाकी जिलों में भी कार्रवाई शुरूकरने की बात कही है। उन्होंने राज्य में माफियाओं की सक्रियता पर कहा कि इस बाबत होम सेक्रेट्री, डीजीपी को आदेश दे दिए हैं। इस पर चाहे सीआईडी हो या फिर कोई दूसरी एजेंसी के जरिए पैनी निगाह रहेगी। इस पर अभी से एग्जामिन शुरू कर दिया गया है। वो तो मेरा भाई था

वह मेरे गांव का मेरा चचेरा भाई है। उसकी उम्र 27 साल है और उसके नामकरण का भात(चावल)भी मैंने खाया है। सीएम हरीश रावत सैटरडे को कार्यकर्ता को थप्पड़ कसने के जवाब पर बोल रहे थे। बकायदा, उन्होंने अपने कैबिनेट मंत्री दिनेश अग्रवाल के गाल पर इशारा करते हुए एग्जांपल भी दिया।आपदा की निगरानी आपदा हो या फिर पुनर्वास के लिए सीएम ने एक अधिकारी की नियुक्ति की बात कही। बीजेपी के श्वेत पत्र पर उन्होंने कहा कि बीजेपी को काला रतौंदी रोग लग गया है। भाटी आयोग सवाल पर उन्होंने अगली बार बताने की बात कही।

Posted By: Inextlive