-जरौली में बने 2432 मकानों में रह रहे कब्जेदारों के नाम रजिस्ट्री कराएगा केडीए, नए सर्किल रेट पर होगी रजिस्ट्री

kanpur@inext.co.in

KANPUR : जरौली में बने 2432 मकानों में रह रहे कब्जेदारों को केडीए उनका मालिकाना हक देगा। इसके लिए प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा जा रहा है, जिसके तहत यहां रह रहे लोग मौजूदा सर्किल रेट के आधार पर रजिस्ट्री करा सकेंगे। बता दें कि केडीए द्वारा जरौली में 2003 में योजना लाई गई थी, जिसमें रजिस्ट्री को लेकर मामला फंस गया, जिसके बाद 2010 में बोर्ड ने मामले में फैसला दिया कि नई दरों पर रजिस्ट्री करा ली जाए। लेकिन इसमें एक पेंच फंस गया कि मकान में कब्जे के लिए 2 बार रजिस्ट्री करानी पड़ती, एक बार मूल आवंटी और दूसरी बार जो लोग मौजूदा समय में मकानों में रह रहे हैं। इस मामले को खत्म करने के लिए केडीए वीसी किंजल सिंह ने शासन को प्रस्ताव भेजने की बात कही है। जिसमें शासनादेश के बाद कब्जेदार ही मौजूदा सर्किल रेट पर केडीए से रजिस्ट्री करा सकेगा।

Posted By: Inextlive