अरे सच्‍ची जापान के ओसाका शहर में एक कॉफी शॉप आप जब चाहे फुकू नाम के उल्‍लु मरिओमो नाम की बिलली को घंटो एक साथ खेलते और टाइम स्‍पेंड करते देख सकते हैं।

अगर आप फुकू यानि पांच साल के इस उल्‍लू को देखें तो आप को अहसास हो जाएगा कि उसे अपनी बिल्‍ली फ्रेंड मरिओमो से किसी किस्‍म का खतरा महसूस नहीं होता है। उनकी इस शानदार बांडिंग को देख कर कॉफी शॉप में आए किसी कस्‍टमर ने उसका वीडियो बना कर इंटर नेट पर वायरल करा दिया। 

एक बार उनके चर्चित होते ही जापान के ओसाका शहर के एक कॉफी शॉप पर साथ में खेलते और घूमते हुए हजारों फोटोग्राफ और वीडियो वाइंस जैसे प्‍लेटफार्म पर वायरल हो गए है। फुकू और मरिओमो की इस दोस्‍ती को देख कर आप कह सकते हें कि फेमस पोयट एडवर्ड लियर की कविता पी ग्रीन बोट का रीयल लाइफ वर्जन है। इस कविता में भी एक उल्‍लू और पूसीकैट की कहानी है ।

फकू और मरिओमी की फोटो खींचने वाले एक फोटोग्राफर नागाहाना का कहना है कि  उनकी फोटो खींचना समचमुच बेहद अच्‍छा अनुभव है। उनका रिलेशन शानदार है और इंसान को सह अस्‍तित्‍व का संदेश देता है। वे हमेशा साथ रहते हैं और किसी बेहतरीन फिल्‍म का तैयार मटीरियल हैं। ये जान कर अच्‍छा लग रहा है कि लोग उनकी ओर आकर्षित हो रहे हैं।


View on YouTube

 

Hindi News from Bizarre News Desk

 

Posted By: Molly Seth