Meerut : स्टैग इंटरनेशनल कंपनी से स्‍पोट़र्स किट लेने पहुंचे पाकिस्तानी टेबिल टेनिस प्लेयर सलीम अब्बास रविवार को मीडिया से रुबरू हुए. इस दौरान उन्होंने अपने करियर और आगामी टूर के बारे में विस्तार से बातचीत की.


सलीम अब्बास ने बताया कि वह पाकिस्तान के अकेले ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने नेशनल गेम्स में चारों इवेंट में गोल्ड मेडल जीता है। सलीम ने बताया कि वह अब तक पाकिस्तान का 40 बार प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। सलीम ने इस्लामिक वल्र्ड चैंपियनशिप में भी गोल्ड मेडल जीता है। भारत का कई बार दौरा कर चुके सलीम ने सैफ गेम्स में भी आठ मेडल्स जीते हैं। ओलंपिक के लिए क्वालीफाई नहीं करने पर सलीम ने मायूसी जाहिर की, साथ ही कहा कि अगले ओलंपिक के लिए वह पूरी तैयारी करेंगे। सलीम स्टैग इंटरनेशनल के ब्रांड एंबेसडर भी हैं। सलीम की वाइफ रिजवाना भी टेबिल टेनिस प्लेयर हैं। उन्होंने बताया कि वह कंपनी के साथ 2004 से जुड़े हैं। सलीम एक दो दिन में दोबारा पाकिस्तान लौट जाएंगे। इस दौरान स्टैग कंपनी के निदेशक राकेश कोहली और विवेक कोहली, अतहर अली भी उपस्थित रहे।

Posted By: Inextlive