Wild cats शिकार चबाकर अपनी dental care कर लेती हैं लेकिन domestic cats के लिए ये आसान नहीं होता. उसके दांत ठीक रखने के लिए efforts आपको ही करने होंगे. ये उतना ह्लशह्वद्दद्ध भी नहीं है. जरूरत सिर्फ थोड़ा tough रहने की है...


कैट्स में डेंटल प्रॉब्लम्स एक बार शुरू हो जाएं तो उन्हें कंट्रोल करना थोड़ा मुश्किल हो सकता है. बेहतर है कि उन्हें स्टार्टिंग स्टेज में ही नोटिस कर लिया जाए.  Signs you shouldn’t avoidअगर आप किसी वजह से लम्बे वक्त से कैट को वेटेरिनेरियन के पास नहीं ले जा पाए हैं तो कुछ सिम्पटम्स शुरू होते ही जान लें कि उसके डेंटल चेकअप का टाइम आ गया है. हो सकता है उसे पास होल्ड करते वक्त आपको उसके मुंह से अजीब सी स्मेल आती महसूस हो. लार टपकना. गम्स का लाल रहना या स्वेलिंग होना या हल्का सा छूने पर उनसे ब्लीडिंग होना. अगर कैट खाना इग्नोर कर रही हो तो उसकी एक वजह उसके गम्स में दिक्कत भी हो सकती है. इस केस में भी डेंटल चेकअप करवा लें.What you can do to prevent it


वेटेरिनेरियन से कंसल्ट करते रहें. उसे गम और माउथ इंफेक्शन के लिए वक्त-वक्त पर चेक किया जाना चाहिए.कैट के दांत सही तरह से साफ करें.कैन किया खाना ज्यादा ना खिलाएं.Ask your vet about itवैसे तो वेटेरिनेरियन खुद ही टीथ केयर से रिलेटेड शेड्यूल बता देते हैं. फिर भी, उनसे कुछ प्वॉइंट्स पर बात कर लें:

कैट के लिए सही टूथब्रथ कौन सा होगा और ब्रश करने का सही तरीका क्या है.उसके लिए वो रॉ फूड जो कि उसके दांतों के लिए बेहतर हो.उन फूड आइटम्स के बारे में जानें जो कैट के दांतों के बीच जम सकते हैं.Vet’s adviceवेटेरिनेरियन, डॉ. दिनेश वर्मा कैट्स के टीथ की प्रॉपर केयर के लिए जरूरी है कि उसे बचपन से ही ब्रशिंग की आदत डालें. क्योंकि बचपन से आदत न होने पर कैट्स बड़ी होने पर ब्रश नहीं करना चाहती.अगर आपकी कैट को ब्रशिंग की आदत नहीं है तो उसके टीथ को ज्यादा केयर की जरूरत है. इसके लिए उसे हार्ड फूड या फिर लॉन्ग बोन मीट खाने को दें.कैट्स के माउथ को टाइम टू टाइम चेक करें कि कहीं उसके टीथ पर टार्टर तो कलेक्ट नहीं हो रहा है. अगर ऐसा हो रहा है तो उसे तुरंत ही  डॉक्टर के पास ले जाएं. नहीं तो आगे प्रॉब्लम हो सकती है.

Posted By: Surabhi Yadav