यूपी बोर्ड के केंद्र बनाने में गड़बडि़यां सामने आने के बाद सचिव ने जेडी से मांगी है आख्या

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: यूपी बोर्ड की परीक्षा को नकल विहीन कराने के लिए बोर्ड की ओर से लगातार कदम उठाए जा रहे हैं। इसके बाद भी परीक्षा केन्द्र बनाने में कई प्रकार की गड़बडि़यां सामने आ चुकी हैं। बोर्ड मुख्यालय वाले शहर प्रयागराज में ही डिबार स्कूल को प्रस्तावित परीक्षा केन्द्रों की सूची में शामिल करने की बात सामने आने के बाद बोर्ड के अधिकारी भी सकते में थे। इसके बाद बोर्ड की ओर से इन गड़बडि़यों में सुधार के लिए कदम उठाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। डीआईओएस प्रयागराज से आख्या मांगने के बाद अब पूरे प्रकरण की जांच जेडी प्रयागराज को दी गई है।

आख्या का बोर्ड को है इंतजार

सामूहिक नकल को लेकर लास्ट ईयर डिबार किए गए स्कूल को फिर से केन्द्र की सूची में शामिल किए जाने के प्रकरण की जांच बोर्ड की तरफ से जेडी प्रयागराज को दी गई थी। मामले में फिलहाल अभी तक कोई आख्या बोर्ड तक नहीं पहुंची है। बोर्ड की सचिव नीना श्रीवास्तव ने बताया कि जेडी की ओर से प्रकरण की जांच के बाद आख्या बोर्ड को भेजने का निर्देश दिया गया है। जेडी की आख्या मिलने के बाद संबंधित स्कूल को केन्द्रों की प्रस्तावित सूची से डिबार करने की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। इसके साथ ही डिबार स्कूल को सेंटर बनाने में की गई गड़बड़ी के आरोपी कर्मचारियों पर भी कार्रवाई की जाएगी।

Posted By: Inextlive