- घटना के दो घंटे बाद मौके पर पहुंचे एसओ कंकरखेड़ा

- जहां भी रहते हैं, वहीं बढ़ने लगता है क्राइम का ग्राफ

Meerut: इसे एसओ प्रशांत कपिल की लापरवाही कहें या फिर दुर्भाग्य कि वर्तमान में एसओ कंकरखेड़ा पद पर कार्यरत प्रशांत कपिल जिस थाने में रहते हैं, वहीं क्राइम का ग्राफी नीचे जाने की बजाय ऊपर की ओर जाना शुरु हो जाता है। जब तक एसओ ब्रह्मपुरी रहें तब तक यहां मर्डर खूब हुए। अब कंकरखेड़ा पहुंचे तो वहां भी घटनाओं का अंबार लग गया। डकैती से लेकर मर्डर तक रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं।

लेट पहुंचे एसओ

पूरे पुलिस महकमें में हड़कंप मचाने वाली सनसनीखेज डकैती की वारदात की जानकारी लेने के लिए एसएसपी ओंकार सिंह भी आनन-फानन में पहुंच गए, लेकिन कंकरखेड़ा एसओ प्रशांत कपिल भी मौके पर दो घंटे विलंब से पहुंचे। इस बात को लेकर कैंट विधायक सत्यप्रकाश अग्रवाल ने एसएसपी से नाराजगी भी जताई।

मर्डर का नहीं कर सका खुलासा

कंकरखेड़ा के शिवलोक कालोनी के रहने वाले वीरेंद्र सिंघल पुत्र मंगत राम का तीन दिसंबर को मर्डर बदमाश द्वारा कर दिया गया था।

डकैती खोल पाने में भी एसओ जीरो

सात जनवरी ख्0क्भ् को नागेंद्र सिंह पुत्र रामकरण निवासी नटरेश पुरम रिटायर्ड सूबेदार के परिवार को बदमाशों ने बंधक बनाकर डकैती की वारदात को अंजाम दिया था।

मुख्य आरोपी नहीं पकड़े गए

पांच दिसंबर ख्0क्ब् को रोहटा रोड पर शहर के ठेकों से कैश कलेक्शन करने के लिए कैशियर राकेश शर्मा पुत्र बाबू राम शर्मा निवासी बेगमबाग, गन मैन राजेंद्र सिंह पुत्र राम पाल सिंह निवासी उन्नाव कानपुर और चालक संजीव कुमार पुत्र शौराज सिंह निवासी बागपत रोहटा रोड स्थित जवाहर नगर में ठेके से कैश लेकर वापस जा रहे थे। उसी दौरान बदमाश आए और चौदह लाख रुपये लूटपाट करके फरार हो गए थे।

तिहरा हत्याकांड भी उनके कार्यकाल में

एक नवंबर ख्0क्ब् को ब्रह्मपुरी थाना एरिया में तिहरा हत्याकांड हुआ था, जिसमें तीन दोस्तों की गोली बरसाकर हत्या कर दी गई थी। उसके बाद एसओ ब्रह्मपुरी प्रशांत कपिल का कंकरखेड़ा तबादला कर एसओ बृजमोहन यादव को तैनाती दी गई।

Posted By: Inextlive