अखाड़ा दल ने दिखाया हैरतअंगेज करतब, लंगर बांटा

जगह-जगह भारी पुलिस बल रही तैनात

pratapgarh@inext.co.in

PRATAPGARH: पैगंबरे इस्लाम ह़जरत मोहम्मद मुस्तफा सल्लाहो-अलैह वसल्लम के नवासे ह़जरत इमामे हसन व हुसैन (रजि.अ.) की मोहर्रम के सहादत का जूलूस शनिवार को शहर में गमजदा माहौल के बीच निकाला गया। जुलूस के दौरान भारी पुलिस बल तैनात रही।

जगह-जगह निकाला गया जुलूस

शहर में शनिवार को मुहर्रम कमेटी व अंजुमन रजा-ए-हुसैन कमेटी के पदाधिकारियों ने अध्यक्षा आबिदरजा के तत्वावधान में अजीत नगर से बड़ी मोहब्बत, अकीदत व एहतराम के साथ मुहर्रम का जुलूस निकाला। जुलूस चौकघंटा घर पहुंचा तो थोड़ी देर के लिए ठहर गया। शहर के जोगापुर, खुशखुशवापुर, टक्करगंज, पुराना माल गोदाम, बेगमवार्ड, अशरफ नगर, सहोदरपुर आदि जगहों के ताजिया व अखाड़ा अलहुसैन, अखाड़ा सदर बाजार तथा अखाड़ा गोड़े आदि निकलकर चौक घंटाघर पर इकट्ठा हुई। चौक घंटाघर पर अखाड़ा दलों ने करतब दिखाते हुए हैरतअंगेज कारनामा हुसैन की याद में दिखा रहे थे।

घंटाघर पर दिखाया हैरतंगेज करतब

अखाड़ा दल चौक घंटाघर पर लाठी, बल्लम, तलवारबाजी, आग से बाहर निकला, राड फोड़ना आदि के करतब दिखा रहे थे। कचहरी रोड से एक-एक कर निकलती रही। इस दौरान ताजियों के साथ ठेले और रिक्शों पर लंगर भी साथ चल रहे थे जो खिचड़ा, हलुवा, बुनिया व पैकेट भी बांट रहे थे। ताजिया देर शाम तक करबला शरीफ पहुंचा। जहां पर बड़ी अकीदत व एहतेराम के साथ ताजिया शरीफ को करबला में दफन किया गया।

शामिल हुए तमाम लोग

अंत में सभी लोग नात सलाम व फातिया के बाद देश के अमन व चैन के लिए हजरत बाबा मुनव्वर हुसैन हसमती साहब ने तमाम लोगों की सलामती के लिए करबला शरीफ में दुआ किया। इस मौके पर मोहम्मद अकरम, सपा जिला महासचिव इरशाद सिददीकी, इजहार हुसैन, सन्ने, मुहिब्ल्ला, पप्पू, कासिम बाबा, अकरम, अकबर, असलम, राजू, गुलाम रजा, मुख्तार, सोनू, रिजवान, मोहम्मद सैफ, कैफ आदि मौजूद रहे।

जुलूस में दिखी एकता की झलक

चिलबिला चौराहे पर मोहर्रम के जुलूस में गंगा जमुनी तहजीब देखने को मिली। समाजसेवी रोशनलाल व किशोर अग्रवाल की अगुवाई में मोहर्रम के जुलूस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस अवसर पर रोशनलाल ने कहा कि गंगा जमुनी तहजीब को कायम रखते हुए सैकड़ों की संख्या में हिंदू लोग मोहर्रम में शामिल हुए। इस मौके पर कृष्णमोहन गुप्ता, पारसनाथ, अंजनी कुमार, असलम, मो। शमीम, अब्दुल जब्बार, त्रिभुवनलाल आदि मौजूद रहे।

-----------------

देवी जागरण में रात भर भक्तों लगाया जयकारा

PRATAPGARH: क बार प्रेम से बोलो बेल्हा माई की जय जयकारा लगते ही पूरा पंडाल मां के जयकारे से गूंज उठा। मकूनपुर में आयोजित मां भगवती जागरण महोत्सव समिति की तरफ से मां भवानी के जागरण शुक्रवार की शाम से देर रात तक जयकारा लगता रहा। जागरण में अवध रत्‍‌न से सम्मानित भोजपुरी कलाकार देवेंद्र पाठक के भक्ति गीतों पर भक्त देर रात भक्ति के रस में डूबे रहे। गीतकार पाठक ने गाया देवी मइया तोहरे बल से चले संसार हे मइया तो भक्त झूमने लगे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद विश्वनाथगंज विधायक डा। मौजूद रहे। अध्यक्ष लक्ष्मीशंकर शंकर मिश्र ने विधायक को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में मथुरा के आनंद चावला की झांकी महिषासुर वध, राधा-कृष्ण की झांकी, काली तांडव, ब्रज की होली आदि की झांकी देखकर दर्शक रात भर पंडाल में डटे रहे। कार्यक्रम का संचालन पत्रकार शिवमोहन शुक्ल। इस मौके पर बब्लू पाठक, भानुप्रकाश दूबे, रोहित मिश्रा, रामचंद्र मिश्रा, विपिन चंद्र मिश्रा, अश्वनी तिवारी, दुर्गाप्रसाद वर्मा,संदीप, विनय, सीताराम आदि मौजूद रहे। इसी प्रकार बजरंग दल कमेटी द्वारा करनपुर स्थित पेट्रोल पंप के पास नव दुर्गा पूजा पंडाल में देवी जागरण कार्यक्रम हुआ। इस मौके पर मुन्ना शुक्ला, सुनील द्विवेदी, संजय मिश्रा, सुरेंद्र सिंह, सुनील द्विवेदी, संजय मिश्रा आदि मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive