Ranchi : प्याज के आसमान छूते दाम से आज हर तबका परेशान है. प्याज की कीमतों पर पूरे देश में हायतौबा मचा हुआ है. प्याज पॉलिटिकल एजेंडा बन चुका है. चाहे आम आदमी हो खास किसी को यह समझ में नहीं आ रहा है कि आखिर प्याज क्यों इतनी महंगी हो चुकी है. हर कोई इसके पीछे अपने-अपने तर्क दे रहा है. किसी की नजर में प्याज की ऊंची कीमत के लिए गवर्नमेंट जिम्मेवार है तो कोई जमाखोरों और व्यापारियों पर निशाना साध रहा है. आखिर लोगों को रुला रही प्याज की क्या है असलियत. क्यों इसकी कीमत बढ़ रही है? सिटी के पंडरा में स्थित रांची की सबसे बड़ी मंडी का आई नेक्स्ट रिपोर्टर ने लिया जायजा.


पहले 15-20 ट्रक, अब मात्र 5

पंडरा मंडी में महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश और कर्नाटक से प्याज आता है। स्टेट के डिफरेंट डिस्ट्रिक्ट्स में यहीं से प्याज की सप्लाई की जाती है। कुछ महीने पहले यहां  डेली 15-20 ट्रक प्याज आता था, पर अब मात्र 5 ट्रक ही प्याज ही मंडी में पहुंच रहा है.  डिमांड की तुलना में सप्लाई कम होने से ही प्याज की कीमत में तेजी से उछाल आया है।

प्रोडक्शन पर बारिश का असर
प्याज की शॉर्टेज के लिए मौसम भी एक बड़ी वजह है। आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और महाराष्ट्र में भारी बारिश के कारण बड़े पैमाने पर प्याज की फसल बर्बाद हो गई है। इसके अलावे लगातार बारिश के कारण प्याज लेकर आ रहे ट्रक्स भी जहां-तहां कई दिनों तक फंसे रहे, जिस कारण इसके सडऩे की भी बात सामने आई है। पंडरा मंडी में जो प्याज आ रहा है, उसमें 40 परसेंट डैमेज है।

चार गुना से ज्यादा बढ़ोतरी
पिछले पांच महीने में प्याज की कीमत में चार गुना से ज्यादा बढ़ोतरी हुई है। पंडरा मंडी में इस साल मई में प्याज का होलसेल भाव 12 रुपए किलो था, जबकि 28 अक्टूबर को  यह 50 रुपए केजी था। प्याज के थोक व्यापारियों का कहना है कि अगर प्याज के दाम बढ़ते रहे तो इसका कारोबार करना मुश्किल हो जाएगा।

तो 100 रुपए केजी बिकता
गनीमत है कि स्टेट के हजारीबाग, चतरा और डाल्टेनगंज में प्याज की अच्छी पैदावार हुई है, तभी यहां प्याज के भाव 50 रुपए केजी के आसपास टिका हुआ है, वरना अदर स्टेट्स की तरह यहां भी प्याज सौ रुपए केजी बिकता। इन्हीं डिस्ट्र्क्ट्सि का प्याज अभी पूरे स्टेट में सप्लाई हो रहा है, लेकिन यह ज्यादा दिनों तक नहीं चलेगा। थोक व्यवसायियों का कहना है कि जैसे ही अदर स्टेट से यहां प्याज की सप्लाई  होगी, इसकी कीमत में बढ़ोतरी होना ही है।

सौ ट्रक सड़ गया आलू
पंडरा मंडी में जहां-तहां सड़े हुए आलू बिखरे पड़े हैं। लगातार बारिश के कारण यहां रखा 100 ट्रक से ज्यादा आलू सड़ गया है। ऐसे में आनेवाले दिनों में आलू की भी शॉर्टेज मार्केट में रखेगी। व्यापारियों का कहना है कि सड़े हुए आलू में सीड्स आलू भी है। ऐसे में इसके बुआई पर भी असर पड़ेगा। इसके अलावे वेस्ट बंगाल से यहां आलू की सप्लाई कम हो रही है। ऐसे में आनेवाले दिनों में आलू के भाव में और उछाल आएगा।

Posted By: Inextlive