Meerut: यह बताने की जरूरत नहीं कि मिका सिंह अपनी आवाज के बूते युवा दिलों की धड़कन बन चुके हैं. शहर में आए तो आई नेक्‍स्‍ट से उन्‍होंने अपनी इस सफलता के राज खोले. पढि़ए उनसे हुई बातचीत के अंश...अपनी आवाज से युवा दिलों की धडक़न बन चुके मिका खुद को लकी मानते हैं कि उन्हें माता-पिता का सपोर्ट मिला. जिससे आज वो एक सफल सिंगर बन पाए हैं. मीडिया से बातचीत में उन्होंने अपने बारे में बहुत कुछ शेयर किया..


कैसा सफर रहा है, गायकी का और किसे श्रेय देते हैं अपनी सफलता का?-मैं जो कुछ भी हूं अपने भाई दिलेर की वजह से हूं, जिनसे मुझे गायिकी सीखने का मौका मिला। साथ ही मैं खुद को बहुत लक्की मानता हूं कि सिंगर बनने की धुन में मेरे माता पिता ने मेरा सपोर्ट किया। वहीं मैं अपने फैन्स को भी शुक्रिया कहना चाहता हूं, क्योंकि उन्हीं की वजह से मैं हूं आज जो कुछ भी हूं।पुरानी फिल्मों का एक दौर था, फिर रोमांटिक सांग्स का दौर आया। अब लोग पॉप म्यूजिक को पसंद कर रहे हैं, क्या दोबारा से दौर बदलेगा?-जी बिल्कुल, ऐसा कह सकते हैं, क्योंकि ये तो पब्लिक के ऊपर है वो क्या पसंद करती है। आज पब्लिक को पॉप म्यूजिक पसंद है तो ये बिक रहा है। कल कोई नया एक्सपीरियंस करेगा, वो हिट हो जाएगा। तो उसका दौर शुुरू हो जाएगा।


टीवी पर रियलिटी शो अच्छा है या फिर ये शो?-उसमें एक सिंगर को जीतने के लिए तीन महीने लग जाते हैं, लेकिन ये एक अच्छा माध्यम है, क्योंकि आइडिया छोटे शहरों में इस शो को करा रहा है। युवाओं को बड़े शहर ऑडिशन देने नहीं जाना पड़ रहा। बल्कि हम खुद उनके शहर में पहुंच रहे हैं।

सेंसर बोर्ड ने आइटम सांग्स को ए सर्टिफिकेट देने की बात कही है, आपको ये सही फैसला लगता है?-मेरा काम सिंगिंग है। मैं जब आइटम सांग करूंगा, तो इस पर जरूर अपनी प्रतिक्रिया दूंगा। फिलहाल तो मैं कुछ नहीं कह सकता हूं।

Posted By: Inextlive