- भारत बंद के दौरान हुई पुलिसिया कार्रवाई को लेकर भाजपा पर साधा निशाना

- बसपा की सरकार बनने पर दलितों पर दर्ज मुकदमे वापस लेने का ऐलान

LUCKNOW : बसपा सुप्रीमो मायावती ने भाजपा के दलित सांसदों पर निशाना साधते हुए कहा कि दलित समाज उनको कभी माफ नहीं करेगा। पिछले चार वर्ष से दलित उत्पीड़न पर खामोश बैठे भाजपा के कुछ सांसद अब चुनाव निकट आते ही कोरी बयानबाजी और नाटकबाजी कर रहे हैं। अपना भविष्य अंधकारमय लगने लगा तो अब समाज की याद आने लगी। ऐसे स्वार्थी और बिकाऊ मानसिकता वाले भाजपा सांसदों को स्वाभिमानी दलित समाज कभी माफ नहीं करेगा। याद दिलाया कि जब दलितों पर अत्याचार के विरोध में उन्होंने राज्यसभा से त्यागपत्र दे दिया था तब ये भाजपा दलित सांसद कुंभकरण की नींद सो रहे थे।

दलितों पर भाजपा राज में अत्याचार

मायावती ने रविवार को जारी अपने बयान में आरोप लगाया कि भाजपा शासनकाल में दलितों पर आए दिन अत्याचार व दुखों का पहाड़ टूटता रहा है। भाजपा को चेताते हुए कहा कि दलित हितों से खेलने की कोशिश जारी रही तो उसकी वही दुर्गति होगी जो वर्ष 1975 के आपातकाल के बाद 1977 में कांग्रेस की हुई थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को घेरते हुए कहा कि देश में इमरजेंसी से बदतर हालात हैं और भाजपा आग से खेल रही है। उन्होंने भारत बंद के दौरान पुलिसिया कार्रवाई और दलितों की अंधाधुंध गिरफ्तारी की भ‌र्त्सना करते हुए कहा कि बसपा की सरकार बनी तो दलितों के खिलाफ दर्ज मुकदमे वापस होंगे। उन्होंने बताया कि मेरठ, हापुड़ व आजमगढ़ जैसे जिलों के अलावा अन्य स्थानों पर दलित युवाओं की गिरफ्तारियों के विरोध में बसपा का प्रतिनिधिमंडल जल्द ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी मिलेगा। इस बारे में बसपा के राष्ट्रीय महासचिव सतीश मिश्रा, लालजी वर्मा व रामअचल राजभर को निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया कि बीती तीन अप्रैल को इस बाबत केंद्रीय गृहमंत्री से वार्ता भी की थी।

Posted By: Inextlive