लोग दामिनी गैंग रेप केस के आरोपियों के लिए मौत की सजा ही मांग रहे थे. खास यह रहा कि कोर्ट ने भी हीयरिंग के बाद इन चारों के लिए मौत की सजा ही मुकर्रर की. जैसे ही टीवी स्क्रीन्स पर यह न्यूज फ्लैश हुई शहर की अडिय़ों से लेकर कंप्यूटर के स्क्रीन्स पर लोगों की भड़ास खुल कर दिखायी देने लगी. लोगों ने 'दामिनी'के इस क्लाइमेक्स सीन को खूब सराहा और इसे 'द रीयल जस्टिस' की संज्ञा दी. लोगों के जज्बात जानने के लिए पढ़ें आगे...


कोर्ट ने समझा पब्लिक को कोर्ट ने पब्लिक के इमोशंस को समझा और दामिनी गैंग रेप के चारों आरोपियों के लिए मौत की सजा मुकर्रर की। हर कोई इनके लिए इसी सजा की मांग कर रहा था। बल्कि कुछ तो ऐसे भी थे जो इनके लिए मौत से भी बढ़कर सजा चाहते थे। बहरहाल दामिनी गैंग रेप के दोषियों को मिली इस सजा को पूरे देश ने बतौर 'राहतÓ लिया है। राहत इसलिए कि शायद यह सजा इस तरह के क्रिमिनल्स माइंडेड लोगों के दिलों में खौफ पैदा करे ताकि किसी और दामिनी की दर्दनाक मौत न हो। आई नेक्स्ट ने पिछले दिनों इसी मुद्दे पर एक शॉर्ट सर्वे भी कराया था, जिसमें बनारस शहर के लोगों ने दामिनी के दोषियों के लिए मौत की सजा ही मांगी थी। फेसबुक पर उमड़ पड़े लोग


जैसे लोगों को दामिनी के दोषियों के लिए मौत की सजा का इंतजार ही था। इधर चैनल्स ने न्यूज फ्लैश की उधर फेसबुक के वाल्स पर इन दरिंदों की सजा को लेकर कमेंट्स आने शुरू हो गये। एक दो तीन चार फिर तो बाढ़ ही आ गयी। जिसने भी फेसबुक एकाउंट लॉगइन किया इन दंरिदों के लिए कमेंट पोस्ट कर दिया। किसी ने इनकी सजा पर 'मोगेंबो खुश हुआÓ का कमेंट किया तो किसी ने इन आरोपियों को मिली सजा को 'रीयल जस्टिसÓ बताया। किसी ने इन दरिंदों के लिए कोर्ट के इस फैसले को ऐतिहासिक की कैटेगरी दी। तकरीबन ऐसे ही हालात ट्विटर पर भी दिखे। मौत से कम कुछ मंजूर नहीं था 16 दिसंबर की वो काली रात जब दामिनी ने न सिर्फ अपनी आबरू खोई बल्कि हैवानों के दिए जख्मों से अपनी जान भी गंवाई। लगभग नौ महीने बाद  फ्राइडे को फास्ट ट्रैक कोर्ट ने अहम फैसले में दोषियों के लिए सजा ए मौत का एलान किया। कोर्ट का ये फैसला आते ही अपने शहर बनारस में भी खुशी की लहर दौड़ गई। इस फैसले ने महिलाओं की आंखों में एक नयी चमक भर दी। आई नेक्स्ट ने दामिनी रेप केस में आए फैसले पर  बात की। आइये जानते हकिसने क्या कहा "मुझे अपने देश के कानून पर गर्व है। फैसला देर से आया लेकिन फांसी की सजा ने दामिनी के साथ जस्टिस किया। ऐसे दोषियों के साथ ऐसा ही होना चाहिए था। मैं बहुत खुश हूं।आकृति, बीए, आर्य महिला पीजी कॉलेज

"


आज के इस फैसले ने साबित कर दिया कि हमारा देश ऐसे अमानवीय हरकत के गुनहगारों को कभी माफ नहीं करता। आज का दिन उनके लिए जीत लेकर आया जिन्होंने दामिनी के लिए जस्टिस की ठानी थी। -एकता सिंह, बीए, आर्य महिला पीजी कॉलेज"आउट ऑफ टाउन गल्र्स के लिए दामिनी रेप केस में आये फैसले ने राहत की सांस भर दी। मुझे आरोपियों कि लिए फांसी का वेट था और वही आया। डिसीजन ने दामिनी की फैमिली के साथ न्याय किया।- सोनी सेलेटीना, आईआईटी एसपिरेंट, जगतगंज"एक जुविनाइल भी इस ब्रुटल रेप का दोषी था। उसे कम सजा मिली। यह ठीक नहीं है। -एकता सिंह, बीए, आर्य महिला पीजी कॉलेज"कोर्ट ने दोषियों को जायज सजा सुनाई। दामिनी की मौत खाली नहीं गई। फैसले से गंदी मेंनटैलिटी के लोगों में डर बैठेगा और वो कुछ भी गलत करने से पहले सोचेंगे। -लवलेश द्विवेदी, एमए, संपूर्णानंद संस्कृत यूनिवर्सिटी

Posted By: Inextlive