-मेरिट से बाहर करने पर किया प्रिंसिपल का घेराव

-स्टूडेंट्स ने एक और मौका देने की मांग की

dehradun@inext.co.in

DEHRADUN : डीएवी और विवादों को पुराना नाता है। सैटरडे को मेरिट में छोटी सी गलतियों पर कैंडिडेट्स को मेरिट से बाहर करने को लेकर कॉलेज के छात्र संघ ने प्रिंसिपल का घेराव किया। यूनियन प्रेसीडेंट पारस गोयल के नेतृत्व में मेरिटोरियस स्टूडेंट्स को मेरिट से बाहर करने के विरोध में और उन्हें एक और मौका देने की मांग को लेकर प्रिंसिपल का विरोध किया। स्टूडेंट्स ने आईआईटी का हवाला देते हुए कहा कि राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा में भी कैंडिडेट्स को गलतियां सुधार करने का मौका दिया जाता है, लेकिन कॉलेज में स्टूडेंट्स की छोटी सी गलती के लिए कोई मौका नहीं दिया जा रहा।

उग्र आंदोलन की चेतावनी

उधर, कॉलेज प्रिंसिपल के मुताबिक मेरिट फॉर्म और ओएमआर शीट पर कैंडिडेट्स ने गलत जानकारी और फॉर्म भरने में गलतियां की हैं। प्रॉसेस ऑटोमैटिक होने के कारण फॉर्म रिजेक्ट हुए हैं। इसमें कॉलेज कहीं भी उत्तरदायी नहीं हैं। यूनियन प्रेसीडेंट पारस गोयल ने मामले में मंडे से उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है। घेराव में जगबीर अस्वाल, राकेश नेगी, कमलेश भट्ट, मनीष, मुकेश और नरेंद्र शर्मा आदि मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive