आप इस फिल्म को आप सैकरीन-स्वीट कार्टून कैरेक्टर्स और अजीब से मगर कैची थीम सांग के लिए याद रख सकते हैं. फिल्म में है एक इम्प्रेसिव वॉइस कास्ट जिसमें शामिल हैं तजुर्बेकारों की फौज जैसे जॉनाथन विंटर्स और टॉम केन स्टार वॉर्स सीरीज से योडा की आवाज में और नए टैलेंट्स की बात है तो वे हैं एनटॉन येल्चिन और पॉप सिंगर केटी पेरी.

 फिल्म में हैंक अजारिया के टैलेंट का भरपूर उपयोग किया जादूगर गार्गामेल  के रूप में जो अपनी ताकत को बढ़ाने के लिए कई स्मफर्स हार्वेस्ट करता है.


प्लाट में हैं पापा स्मर्फ (विंटर्स ने आवाज दी है) और उनके स्मफ्र्स की फौज जो गार्गामेल से बच के निकलने की कोशिश में एक्सीडेंटली न्यूयॉर्क सिटी पहुंच जाते हैं.

कई सारे कोइंसिडेंसेज के बीच, वे पहुंचते हैं पैट्रिक विन्स्लो और उसकी प्रेग्नेंट वाइफ के अपार्टमेंट में. जैसे ही पैट्रिक प्रमोशन के चक्कर में अपनी बिची क्लाइंट ओडील को अपने आइडियाज से इम्प्रेस करने की कोशिश करता है वह खुद को स्मफ्र्स की सिचुएशन में इन्वॉल्व पाता है.

द स्मफ्र्स उन्हीं बने-बनाए पैटन्र्स को फॉलो करती है जो इन सालोंं में एक्शन एनिमेटेड मूवी ने सेट किए हैं. इस फिल्म से 90 की फिल्म कॉमेडी सेंसिबिलीटी ताजा हो जाएगी. लेकिन हां, फिल्म देखने जाने से पहले इससे ज्यादा की उम्मीद की जानी बेकार है. ये फिल्म एक सिम्पल और क्लीयर एजेंडा के साथ है जो अंडर-12 ऑडिएंस का भरपूर एंटरटेनमेंट करेगी.


जो एडल्ट्स बच्चों की जिद से ये फिल्म देखने पहुंच गए हैं या जाना चाह रहे हैं, उन्हें भी परेशान होने की जरूरत नहीं: द स्मफ्र्स फॉरगेटेबल इंस्टंट नूडल सिनेमा है जिसे आसानी से डायजेस्ट किया जा सकता है. इसे देखकर आपके चेहरे पर स्माइल ही होगी भले ही थोड़ी देर के लिए हो.

Posted By: Garima Shukla