अज्ञात वाहन की टक्कर से टूटा पावलीखास फाटक

चार घंटे से अधिक समय तक ट्रेनों का आवागमन रहा बाधित

Meerut । शुक्रवार सुबह पावलीखास स्टेशन से कुछ दूर इलेक्ट्रॉनिक फाटक टूट जाने के कारण चार घंटे से अधिक समय तक ट्रेनों का आवागमन बाधित हो गया। ट्रेनों को सावधानी के संदेश के साथ गुजारना पड़ा। फाटक टूटने से शालीमार एक्सप्रेस, सुपर एक्सप्रेस, जनशताब्दी जैसी कई प्रमुख एक्सप्रेस ट्रेनों का संचालन बाधित हो गया और ट्रेनें धीमी गति से फाटक से क्रॉस की गई।

वाहन की टक्कर से टूटा फाटक

शुक्रवार सुबह अज्ञात वाहन की टक्कर से पावली खास स्टेशन के 32 नंबर फाटक का बैरियर टूट गया। हादसे के तुरंत बाद गेटमैन ने पावलीखास स्टेशन को सूचना दे दी। इसके बाद ट्रेनों को रोक-रोककर फाटक से गुजरा गया। इस दौरान जम्मू से दिल्ली जाने वाली शालीमार एक्सप्रेस को पावलीखास स्टेशन पर रोकना पड़ा। इसके बाद मुंबई से आ रही देहरादून एक्सप्रेस को भी कुछ देर रोक कर रवाना किया गया। रेलवे की सजगता के बाद भी सुबह 8 बजे हादसे के कारण टूटे रेलवे फाटक को दोपहर 12 बजे के बाद तक रिपेयर कर चालू किया गया। करीब चार घंटे तक फाटक खुला रहा।

Posted By: Inextlive