शहर की सड़कों पर हर तरफ दिखाई देने लगा गंदगी का नजारा

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: कुंभ के पहले से शहर में स्वच्छता को लेकर लगातार अभियान चलाए जा रहा था. लेकिन कुंभ बीतने के साथ ही अभियान खत्म होता नजर आ रहा है. इसकी गवाही शहर में सड़कों पर फैली गंदगी दे रही है. हाल ये है कि शहर में नदियों को प्रदूषण से बचाने का अभियान भी खत्म सा हो गया है.

रोड किनारे फैली है गंदगी

यमुना बैंक रोड और एडीसी कालेज के सामने स्थित रोड पर इन दिनों हमेशा गंदगी का अम्बार नजर आ रहा है. पतझड़ का सीजन होने के कारण पेड़ों से टूटे पत्ते सड़क के किनारे पड़े रहते हैं. नियमित रूप से रोड पर झाड़ू नहीं लगने के कारण ये प्रतिदिन बढ़ रहा है. केपी इंटर कालेज के पास भी रोड के किनारे ऐसी ही गंदगी दिखाई देना आम बात है.

यमुना किनारे फैली गंदगी

रोड के साथ नदियों को स्वच्छ रखने का अभियान भी खत्म हो गया है. नैनी एरिया की तरफ यमुना नदी के किनारे काई और कचरा फैला हुआ है. जबकि दो माह पहले तक यमुना नदी के किनारों को साफ रखने की कवायद जारी थी. कुंभ मेला बीतने के बाद यहां की स्थिति बदत्तर होती नजर आ रही है. अधिकारियों की नजर भी इस ओर नहीं जा रही है. जिससे स्थिति सुधरने का नाम नहीं ले रही है.

Posted By: Vijay Pandey