सीबीएसई में इस बार मूल्यांकन में किए गए कई अहम बदलाव

जांची गई कॉपियों के बंडल पर मुख्य परीक्षक और परीक्षक दोनों को लिखना होगा नाम

पेपर लीक होने और रिजल्ट्स में गड़बडि़यों को रोकने के लिए बोर्ड ने उठाया कदम

Meerut। पिछले साल की तरह इस बार सीबीएसई की बोर्ड परीक्षाओं में कोई गड़बड़ी न हो, इसके लिए सीबीएसई ने इस बार कई नए कदम उठाए हैं। इसके तहत पहली बार ऑनलाइन तरीके से प्रश्नपत्र केंद्रों पर भेजे जाएंगे। इसके अलावा मूल्यांकन प्रक्रिया में भी बोर्ड ने कई नियमों में बदलाव किया है। इस बार मूल्यांकन केंद्रों पर एग्जामनर और कोर्डिनेटर दोनों की जिम्मेदारी रहेगी।

मुख्य परीक्षक भी लिखेंगे नाम

सीबीएसई की 10वीं और 12वीं की कॉपियों के मूल्यांकन के बाद इस बार परीक्षक व मुख्य परीक्षक दोनों को जांची गई कॉपी के बंडल पर अपना नाम लिखना होगा। अभी तक परीक्षक ही इस पर नाम लिखते थे। इसके अलावा इस बार मूल्यांकन केंद्र उन्हीं स्कूलों को बनेगा, जहां पर सुविधाएं होंगी।

ये भी हैं निर्देश

कॉपी चेक करने वाले सभी शिक्षकों की सूची रोजाना बोर्ड को भेजी जाएगी।

किसी परीक्षक ने कितनी कॉपी जांची। इसका ब्यौरा भी हर दिन बोर्ड को दिया जाएगा।

सभी केंद्रों की वीडियोग्राफी होगी।

सीबीएसई 10वीं और 12वीं की कॉपियों के मूल्यांकन के बाद परीक्षक और मुख्य परीक्षक अपना नाम लिखेंगे।

बोर्ड हर केंद्र की रोजाना मॉनिटरिंग और समीक्षा करेगा।

हर दिन समय पर मूल्यांकन शुरू होगा।

सीबीएसई में इस बार पेपर भेजने से लेकर मूल्यांकन करने तक में बड़े बदलाव हुए हैं। सिक्योरिटी रीजन को देखते हुए ऐसा किया गया है।

सतीश शर्मा

प्रिंसिपल, शांति पब्लिक स्कूल

बोर्ड की ओर से इस बार परीक्षाओं में काफी बदलाव किए गए हैं। परीक्षाओं में गड़बड़ी को रोकने के लिए ऐसा किया जा रहा है।

राहुल केसरवानी

सहोदय अध्यक्ष

Posted By: Inextlive