शिवगंगा, बुंदेलखंड व त्रिवेणी एक्सप्रेस का भी बदलेगा समय, 28 जुलाई से लागू होगा नया टाइम शिड्यूल

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: इलाहाबाद जंक्शन से रवाना होने वाली इलाहाबाद-जयपुर एक्सप्रेस के साथ ही यहां ठहरने वाली कुछ और ट्रेनों का समय 28 जुलाई से बदलने जा रहा है.

जयपुर निर्धारित समय पर पहुंचेगी

- 12403 इलाहाबाद जयपुर एक्सप्रेस अभी 23.30 पर जंक्शन से जयपुर के लिए रवाना होती है. लेकिन 28 जुलाई से अपने निर्धारित समय से 30 मिनट पहले यानी 23.00 बजे डिपार्चर होगी. लेकिन जयपुर अपने निर्धारित समय 12.55 पर ही पहुंचेगी.

- मंडुवाडीह-नई दिल्ली शिवगंगा एक्सप्रेस अभी 22.05 पर जंक्शन आती है, 22.15 पर रवाना हो जाती है. 28 जुलाई से शिवगंगा एक्सप्रेस पंद्रह मिनट देरी से 22.20 पर आएगी और 22.30 पर रवाना होगी.

- 11108 वाराणसी-ग्वालियर बुंदेलखंड एक्सप्रेस 22.00 बजे आती है, 22.25 पर रवाना होती है. 28 जुलाई से 20.55 पर आएगी और 21.20 पर रवाना होगी.

- टनकपुर से सिंगरौली-शक्तिनगर जाने वाली त्रिवेणी एक्सप्रेस का भी समय 28 जुलाई से बदल जाएगा. 20.55 पर आने और 21.20 पर रवाना होने वाली ट्रेन 28 जुलाई से 22.00 बजे आएगी, 22.20 पर डिपार्चर होगी.

Posted By: Vijay Pandey