- मेरठ में ट्रेन की पटरी से लेकर सड़क तक गुर्जर समाज

- ट्रेन को रोकने की कोशिश और तेजगढ़ी पर बनाई मानव श्रृंखला

Meerut: गुर्जर समाज आरक्षण आंदोलन की आग मेरठ तक पहुंच गई। जहां छात्र नेताओं ने सुबह जुर्रानपुर फाटक पर पहले ट्रेन रोकने का प्रयास किया। इसके बाद तेजगढ़ी चौराहे पर काफी देर हंगामा किया और आरक्षण मांग को लेकर नारेबाजी की। मानव श्रृंखला बनाकर सड़क जाम कर दी। काफी देर तक चले प्रदर्शन के बाद जाम खुला और ट्रेफिक सुचारू रूप से चला।

मेरठ में आंदोलन

गुर्जर समाज के लोग आरक्षण की मांग कर रहे हैं। हरियाणा सहित कई जगहों पर गुर्जर आरक्षण को लेकर धरने प्रदर्शन चल रहे हैं। जिसकी आग अब मेरठ में भी पहुंच गई और यहां सैकड़ों छात्र इकट्ठा होकर पहले बिजली बंबा बाईपास स्थित जुर्रानपुर फाटक पर ट्रेन रोकने पहुंचे। ट्रेन को देखकर काफी संख्या में लोग पटरी पर पहुंच गए। जहां पुलिस फोर्स ने उनको ट्रेन की पटरी से अलग किया। इसको लेकर काफी देर तक बहस भी हुई। ट्रेन निकलने के बाद सभी स्टूडेंट्स तेजगढ़ी चौराहे पर पहुंचे। जहां स्टूडेंट्स ने मानव श्रृंखला बनाकर ट्रेफिक जाम कर दिया।

काफी देर चला प्रदर्शन

तेजगढ़ी चौराहे पर काफी देर तक मानव श्रृंखला के चलते चारों तरफ जाम लग गया। स्टूडेंट्स ने जमकर नारेबाजी की और आरक्षण की मांग करते हुए आगे भी ऐसे प्रदर्शन करने की चेतावनी दी। जिसको लेकर आने जाने वालों को खासी परेशानी भी झेलनी पड़ी। इस दौरान नेतृत्व विनीत चपराणा, पप्पू गुर्जर, छात्र संघ अध्यक्ष राजदीप विकल का रहा। इनके अलावा अजय भाटी, हेमंत प्रधान, आदेश प्रधान, रजनीश पंवार, जितेंद्र गुर्जर, मयंक भाटी, विकास भाटी, लव कसाना, अमरपाल हूण, राहुल जूनापुर, अंकित मावी, सौरभ चपराणा, राहुल फफूंडा, सागर पोशवाल, अरुण नागर सहित सैकड़ों स्टूडेंट्स मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive