Back in 1996 at Lord’s a young lad named Rahul Dravid made his test debut for India and missed out on a century while scoring 95 runs for his team. Almost after 15 years from then Dravid strode yet again on Saturday to the wicket and hammered an unbeaten century 103 and ensured his place among the top players in test cricket. So much for class and consistency.


भारत की भरोसेमंद दीवार कहे जाने वाले राहुल द्रविड़ [नाबाद 103>तेंदुलकर ने दूसरे सत्र की पहली गेंद ही चार रन के लिए भेजी और फिर एंडरसन के इसी ओवर में एक और चौका जड़ा। अपनी स्विंग और तेजी के कारण अपनी सरजमीं पर काफी सफल रहे एंडरसन आज प्रभावहीन दिखे। द्रविड़ ने उनके एक ओवर में तीन चौके जड़े जिसके बाद एंड्रयू स्ट्रास ने उनके स्थान पर ऑफ स्पिनर ग्रीम स्वान को गेंद सौंपी.


तेंदुलकर हालांकि धीमे पड़ गए थे और स्ट्रास ने जब ब्रॉड को दूसरे स्पैल के लिए वापस लाए तो उन्होंने आते ही ला‌र्ड्स में भारतीय क्रिकेट प्रेमियों को सन्न कर दिया. तेंदुलकर दूसरी स्लिप में स्वान को कैच देकर जब पवेलियन लौट रहे थे तो कई दर्शक निराश थे। तेंदुलकर ने बाहर जाती गेंद को शरीर का इस्तेमाल किए बिना खेलना चाहा जो उनके बल्ले का बाहरी किनारा लेकर कैच में बदल गई। ला‌र्ड्स फिर से तेंदुलकर के लिए शुभ साबित नहीं हुआ.

इस मैदान पर वह अपना पांचवां मैच खेल रहे हैं और उनका सर्वाधिक स्कोर केवल 37 रन है। ब्रॉड अपने अगले ओवर में भारत को चौथा झटका भी दे देते। तब लक्ष्मण ने पहली स्लिप में खड़े स्ट्रास को कैच का अभ्यास कराया था लेकिन इंग्लैंड के कप्तान ने हाथ में आया कैच भी छोड़ दिया। लक्ष्मण ने तब खाता भी नहीं खोला था.इससे पहले सुबह भारत ने बिना किसी नुकसान के 17 रन से आगे खेलना शुरू किया. गंभीर ने पिच पर पांव जमाने को तरजीह दी जबकि मुकुंद ने अधिक प्रभावशाली तरीके से बल्लेबाजी की। उन्होंने एंडरसन पर दिन का पहला  चौका जमाया और ट्रेमलेट की लगातार गेंदों को सीमा रेखा के दर्शन कराए। ब्रॉड दिन के नौवें और पारी के 15वें ओवर में गेंदबाजी के लिए आए। मुकुंद ने उनका स्वागत चौके से किया लेकिन दाएं हाथ का यह गेंदबाज अपने तीसरे ओवर में भारत को पहला झटका देने में सफल रहा। उनकी फुललेंग्थ लेकिन आउटस्विंगर पर गंभीर ने ढिलाई बरती और उनका मिडिल स्टंप उखड़ गया.

चोट के कारण वेस्टइंडीज दौरे पर से बाहर रहने वाले गंभीर ने 46 गेंद खेली और एक चौका लगाया। मुकुंद अर्धशतक बनाने के लिए उतावले दिखे और ब्रॉड ने ऐसे में राउंड द विकेट से की गई अपनी कुछ गेंदों पर उन्हें परेशान भी किया। ऐसी ही बाहर जाती गेंद उनके बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर आफ स्टंप उखाड़ गई और इस तरह से उन्होंने इंग्लैंड को इनाम में अपना विकेट दिया.

Posted By: Kushal Mishra