- फ्रांस में हायर एजुकेशन के मौकों पर दी गई इंफॉर्मेशन

- हायर एजुकेशन के लिए मेधावी छात्रों को मिला मौका

DEHRADUN : फ्रांस में हायर एजुकेशन के अवसरों पर ग्राफिक एरा युनिवर्सिटी में सेमिनार ऑर्गनाइज किया गया। सेमिनार में फ्रांस में हायर एजुकेशन के लिए स्टूडेंट्स को मिलने वाली स्कॉलरशिप्स की भी जानकारी दी गई। एमसीए सेमिनार में एनप्लस आई (फ्रांस एंबेसी) की नेशनल कॉर्डिनेटर गोल्डा मल्होत्रा ने फ्रांस में इंटर्नशिप, पोस्ट ग्रेजुएट लेवल की एजुकेशन और पीएचडी के लिए छात्र-छात्राओं को मिलने वाली सुविधाओं की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने फ्रांस में अध्ययन के दौरान मिलने वाली स्कॉलरशिप्स का भी ब्यौरा दिया।

फ्रेंच सीखने पर वाइड स्कोप

इस मौके पर फ्रांस की नैनटेस युनिवर्सिटी से इंटर्नशिप करके लौटे बीटेक स्टूडेंट साहिल और प्राची शर्मा नें एक्सपीरियंसेज शेयर किए। युनिवर्सिटी की फ्रेंच लैंग्वेज टीचर रोक्सेन लोम्बार्डो ने फ्रेंच भाषा सीखने पर मिलने वाले इंटरनेशनल सर्टिफिकेट से मिलने वाले अवसरों की जानकारी दी। सेमिनार में युनिवर्सिटी के वीसी प्रो। वीके तिवारी, प्रो। एके अवस्थी, प्रो। संजय जसोला, प्रो। डीआर गंगोडकर, प्रो। आर गौरी आदि मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive