- सौतेली सास ने दिया वारदात को अंजाम, फरार

- पुलिस ने दी दबिश, बच्चे का कराया उपचार

कंकरखेड़ा। नई गोविंदपुरी में सौतेली सास ने बहू और बच्चे पर किरोसीन डालकर जलाने का प्रयास किया। महिला किसी तरह छोटे बच्चे को लेकर थाने पहुंची। महिला और बच्चे को किरोसीन से भीगा हुआ देख पुलिस दंग रह गई। पुलिस ने बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराया और आरोपी को पकड़ने के लिए दबिश दी, लेकिन वह फरार हो गई। पीडि़ता ने सास के खिलाफ तहरीर दी ।

माचिस मिल जाती तो मर जाते

शहापुर निवासी राधा पुत्री मामचंद ने पुलिस को बताया कि उसकी शादी डेढ़ वर्ष पूर्व कंकरखेड़ा के नई गोविंदपुरी निवासी सुमित पुत्र राकेश के साथ हुई थी। सुमित की मां को कई वर्ष पूर्व मौत हो गई थी। उसके पिता ने दूसरी शादी बबली के साथ कर ली थी। सोमवार को सुमित मजदूरी करने के लिए चला गया। उसकी पत्‍‌नी राधा अपने बच्चे के साथ अकेली अपने कमरे में काम कर रही थी। उसी दौरान उसकी सास आई और किरोसीन मां और बच्चे पर डाल दिया। उन्हें आग लगाने के लिए माचिस जलाने लगी। इसका बहू ने विरोध किया तो माचिस गिर गई। जिसका फायदा उठाकर राधा अपने बच्चे को लेकर थाने में पहुंच गई। पुलिस ने महिला की आपबीती सुनीं। पुलिस ने आरोपी महिला को पकड़ने के लिए दबिश दी, लेकिन घर में कोई नहीं मिला। कंकरखेड़ा थाना एसओ महावीर सिंह चौहान ने बताया कि महिला अपनी सास पर फर्जी आरोप लगा रही है। सास बहू के झगडे़ को जलाने का प्रयास का रूप दे दिया है। महिला की तहरीर पर घटना की जांच की जा रही है।

Posted By: Inextlive