PATNA: विश्व बैंक से पेयजल परियोजना में 150 करोड़ रुपए जल्द उपलब्ध होंगे। विश्व बैंक ने बिहार के दस जिलों में चल रहे इस परियोजना के क्रियान्वयन में तेजी लाने का निर्देश दिया है ताकि वर्ष 2020 तक परियोजना को पूरा करने का लक्ष्य सुनिश्चित की जा सके। लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक विश्व बैंक ने प्रगति समीक्षा के बाद इस माह के अंत तक राशि उपलब्ध कराने की सहमति दी है। साथ ही, परियोजना के क्रियान्वयन में गुणवत्ता पर फोकस करने को कहा पिछले वित्तीय वर्ष तक विश्व बैंक ने पेयजल परियोजना के लिए 300 करोड़ रुपए मुहैया कराए थे। इस राशि से पटना, नालंदा, नवादा, मुजफ्फरपुर, पूर्णिया, मुंगेर, बांका, सारण, पूर्वी चंपारण तथा बेगूसराय जिले की 119 ग्राम पंचायतों में शुद्ध पेयजल मुहैया कराने पर कार्य प्रगति में है। अगस्त तक पश्चिम चंपारण की घोघा जलापूर्ति योजना से 7600 घरों को जलापूर्ति सुनिश्चित की जाएगी। जबकि नालंदा जिले के सिलाव में 11200 घरों को जलापूर्ति होगी।

Posted By: Inextlive