Meerut: चोर और लुटेरों ने लोगों का जीना हराम कर दिया है. घर बंद हो तो ताला तोड़कर घुस जाते हैं. बाहर सामान छोड़ दो तो उसको वैसे ही नहीं छोड़ते. चोरों ने सेक्टर छह शास्त्रीनगर में एक डॉक्टर के बंद मकान में एंट्री कर लाखों का माल साफ कर दिया. उधर सरधना सीएचसी में डॉक्टर दंपति के यहां मकान का ताला तोड़कर लाखों का माल साफ कर दिया. पतंजलि की दवाइयों से लदे ट्रक से चोरों ने हजारों रुपए की दवाएं चोरी कर लीं. साथ ही बदमाशों ने सरधना एरिया में दो गन्ना केंद्रों पर लूट की वारदात को अंजाम दिया.


बाहर गए और चोरी हो गई
शास्त्रीनगर सेक्टर छह में प्रदीप कपूर परिवार के साथ रहते हैं। प्रदीप कपूर बागपत सीएचसी में डॉक्टर हैं। सोमवार को प्रदीप अपने परिवार के साथ महामंडलेश्वर हरिद्वार गए हुए थे.  मंगलवार को वापस लौटे तो देखा कि मकान का ताला टूटा हुआ था। घर के अंदर जाकर देखा तो सामान अस्तव्यस्त था। अलमारियों के दरवाजे भी टूटे हुए थे। पुलिस ने बताया कि चोर दो लाख रुपए की ज्वैलरी और चालीस हजार रुपए कैश व अन्य सामान ले गए।

डॉक्टर अस्पताल में चोर घर में
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सर्जन डॉक्टर डीके शर्मा और उनकी पत्नी महिला रोग विशेषज्ञ डॉ। सीमा शर्मा तैनात हैं। दोनों कंपाउंड में ही बने कमरे में रहते हैं। मंगलवार की सुबह लगभग नौ बजे कमरे का ताला लगाकर दोनों डॉक्टर अस्पताल आ गए। जब दोपहर में एक बजे दोनों डॉक्टर कमरे पर पहुंचे तो दरवाजे का ताला टूटा हुआ था। अंदर जाकर देखा तो सामान बिखरा हुआ था। अलमारियों में रखे पच्चीस हजार रुपए और करीब पंद्रह लाख रुपए की ज्वैलरी गायब बताई गई। इसकी जानकारी पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और मुआयना करके लौट गई। इस चोरी के बाद अन्य डॉक्टर और कर्मचारियों में रोष है। पुलिस से इस मामले में जल्द ही कार्रवाई करने की मांग की.

लूट ले गए माल
दौराला रोड पर गंगनहर पुल के पास स्थित गन्ना क्रय केंद्र पर चौकीदार जितेंद्र रहता है। जितेंद्र के अनुसार रात में करीब एक बजे हथियारों से लैस बदमाश आए और उसको बंधक बना लिया। विरोध किया तो गोली मारने की धमकी दी। जितेंद्र ने बताया कि लुटेरे हथियारों के बल पर पचास किलो के दस बाट लूटकर ले गए और उसको जाते हुए कपड़ों से बांध गए। वहीं छुर गांव में मौजूद गन्ना क्रय केंद्र पर मौजूद चौकीदार ओमपाल को भी इन बदमाशों ने बंधक बनाया और  यहां से भी दस बाट लूटकर ले गए। दोनों चौकीदारों ने थाने में लूट की रिपोर्ट दर्ज कराई है.

चलते ट्रक में चोरी
डॉ। धर्मदत्त शर्मा ने पतंजलि के प्रोडक्ट की डिस्ट्रीब्यूटरशिप ले रखी है। बाईपास पर गोदाम बना रखा है, जहां से वे मेरठ सहित अन्य जिलों में दवाइयां सप्लाई करते हैं। मंगलवार को उनके यहां से दवाइयों का ट्रक सप्लाई के लिए दवाइयां लेकर निकला था। पीडि़त के अनुसार ट्रक धीमा होने पर करीब तीन युवक उसमें चढ़ गए थे। जिसमें ड्राइवर को इसकी भनक भी नहीं पड़ी। जब ट्रक दवाइयां देने के लिए सरधना रोड पर रुका तो उसके अंदर से युवक कूदे और पीछे से बाइक पर आ रहे अपने साथियों संग भाग गए। इनके हाथों में दवाइयों से भरे थैले थे। जब ट्रक के अंदर देखा गया तो चोर लगभग पचास हजार रुपए का माल ले गए। कंकरखेड़ा थाने में इसकी तहरीर दी गई है.

Posted By: Inextlive