धूमनगंज एरिया में ताला टूटने पर पुलिस के उड़े होश

ALLAHABAD: धूमनगंज एरिया में शुक्रवार की रात चोरों ने एक साथ चार घरों का ताला तोड़कर लाखों के सामान पर हाथ साफ कर दिया। शनिवार की सुबह मामला खुलने पर लोग सन्नाटे में आ गए। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची।

एक के बाद एक टूटते गए ताले

एचआइजी कॉलोनी प्रीतम नगर के रहने वाले शम्स उल इस्लाम सिद्दीकी एयरफोर्स में अधिकारी की पोस्ट पर तैनात हैं। उनका एक बेटा अमेरिका में रहता हैं। बेटे से मिलने के लिए वह कुछ दिनों पहले घर में ताला लगाकर अमेरिका गए थे। शनिवार सुबह पड़ोसियों ने मकान का ताला टूटा देखा, तो घटना की जानकारी हुई। चोरी की चर्चा होने पर पता चला कि चोरों ने कॉलोनी में रहने वाली शिक्षिका संगीता यादव, भजन गायक नीरज कुमार और कृष्ण कुमार के घर का भी ताला तोड़कर घर साफ कर दिया है। कालोनीवालों ने चोरी की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी। संगीता के पति सरकारी नौकरी करते हैं और वह वाराणसी में पोस्ट हैं। संगीता शुक्रवार रात अपने मायके कीडगंज में रुक गई थीं, जबकि नीरज एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गए थे। संजय ने बताया कि उनका लैपटॉप, 12 हजार रुपये और कीमती जेवरात गए हैं। एयरफोर्स अधिकारी से क्या-क्या सामान चोरी हुआ? इसका पता नहीं चल सका है। उधर, राजापुर के रहने वाले फखरुद्दीन उर्फ असलम के घर बीती रात चोर खिड़की तोड़कर घुसे और घरेलू सामान और हजारों रुपए की नगद उठा ले गए।

मोहल्ले में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। क्लू मिलते ही चोरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

-बचन सिंह सिरोही

इंस्पेक्टर धूमनगंज

Posted By: Inextlive