छ्वन्रूस्॥श्वष्ठक्कक्त्र: महात्मा गांधी मेमोरियल (एमजीएम) मेडिकल कॉलेज अस्पताल स्थित एएनएम (एक्जिलियरी नर्स मिडवाइफरी) स्कूल के छात्रावास से दस सीलिंग फैन व दो-तीन गैस सिलिंडर चोरी कर ली गई। जबकि इसी के बगल में ही जी अलर्ट सुरक्षा एजेंसी का कार्यालय है। अस्पताल से बार-बार चोरी होने से सुरक्षाकर्मियों पर सवाल खड़े होने लगे हैं। बीते 15 सिंतबर को ही इसी छात्रावास से लाखों के समान चोरी हो गए थे। तब जी अलर्ट सुरक्षा एजेंसी को शो-कॉज किया गया था। जवाब में कहा गया था कि दोबारा इस तरह की नौबत नहीं आएगी। मामले में अस्पताल अधीक्षक ने चिंता जताई है। कहा है कि मामले में कार्रवाई की जाएगी। जबकि अस्पताल की सुरक्षा में कुल 138 जवान तैनात है। इसमें जी अलर्ट के 91 गार्ड व होमगार्ड के 47 जवान शामिल है। जिस स्थान पर चोरी हुई है वहां पर जी अलर्ट एजेंसी की ड्यूटी है। जी अलर्ट एजेंसी के एक सुरक्षाकर्मी ने बताया कि कागज पर भले ही 91 संख्या दिखायी जाती है पर हकीकत में इसके आधे भी नहीं है। एएनएम स्कूल के छात्रावास से क्या-क्या चोरी हुई, उसकी सूची तैयार की जा रही है। उपाधीक्षक डॉ। नकुल प्रसाद चौधरी ने बताया कि इतने सुरक्षाकर्मियों को रहने के बावजूद चोरी होना समझ से परे है। उनके खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल, छात्रावास में जितने भी समान बचे हुए है उन्हें जनरल नर्स मिडवाइफरी स्कूल (जीएनएम) या फिर खासमहल स्थित एनएमएम स्कूल भेजा जाएगा।

Posted By: Inextlive