कोतवाली व कीडगंज थाना क्षेत्र में चोरों ने दिया घटना को अंजाम, रिपोर्ट दर्ज

ALLAHABAD: एक कारोबारी समेत तीन लोगों के घर में घुसे चोर नकदी समेत आभूषण समेट कर फरार हो गए। पीडि़तों की तहरीर पर कीडगंज व कोतवाली पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है। देर शाम तक चोर पकड़े नहीं जा सके थे।

व्यापारी का घर खंगाल ले गए चोर

कोतवाली थाना क्षेत्र के महाजनी टोला निवासी कारोबारी उमंग अग्रवाल पुत्र सुशील अग्रवाल कुछ दिन पहले परिवार के साथ ससुराल कानपुर गए हुए थे। पुलिस के मुताबिक वे घर की चाबी पिता को दिए हुए थे। इस बीच उनके घर का ताला तोड़कर चोर आलमारी में रखे 45 हजार रुपए व लाखों रुपए के जेवरात समेट ले गए। कानपुर से लौटने के बाद उमंग ने कोतवाली पुलिस को घटना की तहरीर दी है। इंस्पेक्टर कोतवाली रवींद्र सिंह यादव ने कहा कि रिपोर्ट दर्ज करके मामले की जांच की जा रही है।

यहां दो घरों में फेरे हाथ

कीडगंज थाना क्षेत्र के नई बस्ती मोहल्ला निवासी दिव्यांशु केसरवानी के मकान का ताला तोड़कर चोरों ने नकदी समेत कीमती सामान गायब कर दिया। कीडगंज एरिया के ही कृष्णा नगर निवासी छात्र अरविंद कुमार के कमरे का भी ताला तोड़कर चोरों ने सारा सामान पार कर दिया। दोनों पीडि़तों की तहरीर कीडगंज पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

Posted By: Inextlive