क्या आपने किसी ऐसे स्कूल के बारे में सुना है जो बच्चों को चोरी करने के लिए ट्रेंड करता हो. नहीं अरे भई अपने देश में ही झारखंड के रांची में एक स्कूल ऐसा भी है जहां मिलती रही है चोरी की ट्रेनिंग. वैसे दुनिया में और भी देशों में ऐसे स्‍कूल हैं जहां अजीबो गरीब कामों में लोगों को ट्रेड किया जाता है. जानने के लिए पढिए ये आर्टिकल

हाल ही में रांची के सुखदेव नगर पुलिस को पता चला कि यहां के एक स्कूल में बच्चों को चोरी करने की ट्रेनिंग दी जा रही है. इस जानकारी के बाद पुलिस ने रेड डाली और इस मामले में 5 लोगों को अरेस्ट भी किया है.  पुलिस रेड में अरेस्ट हुए लोगों के पास से कई स्मार्ट फोन और सिम कार्ड भी मिले हैं. अब पुलिस स्कूल में ट्रेनिंग लेने वाले बच्चों से भी इंक्वायरी कर रही है. पुलिस से मिली जानकारी से ये भी पता चला है कि इस स्कूल में बच्चों को मोबाइल चोरी करने की ट्रेनिंग के साथ बेहतर परफार्म करने पर 5 से 10 हजार तक स्कॉलरशिप भी दी जाती थी.
खैर ये तो कोई ऐसी चीज नहीं है जिसे अप्रिशिएट किया जाए और इसीलिए पुलिस ने इस पर एक्शन भी लिया है. पर दुनिया में कई ऐसे स्कूल हैं जहां अजीबो गरीब चीजों में ट्रेनिंग दी जाती है. आइए बताते हैं आपको ऐसे ही कुछ स्कूल्स के बारे में.

यहां देखिए स्लाइड शो
सेक्स ट्रेनिंग स्कूल: आस्ट्रिया के दी आस्ट्र्यिन स्कूल ऑफ सेक्स में लोगों को इस लिहाज से ट्रेड किया जाता है ताकि वो बेहतर लवर बन सकें. ये बात स्कूल के मॉटो को एक्सप्लेन करते हुए वहां की हेडमिस्ट्रेस ने बताई है. स्कूल का कहना है कि सेक्स एजुकेशन की बात करते हुए अक्सर माइंड, मसल्स् और फिटनेस पर ध्यान दिया जाता है पर उनका स्कूल लव मेंकिंग में परफेक्शन की ट्रेनिंग देता है.
जादूगरी का स्कूल: आप के सपनों के हॉगवर्डस और हैरी पॉटर की जादुई दुनिया में हकीकत में बदलने के लिए कैलिफोर्निया में ग्रे स्कूल ऑफ विजार्डरी स्टार्ट हो गया है. इसमें आपको मैजिक ट्रिक्स सिखाई जायेंगी ये तो आप समझ ही गए होंगे. इस विजार्ड अकेडमी के प्रिसिंपल ओबरॉन जेल रेवनहर्ट खुद भी डार्क मैजिक के मास्टर हैं.

मॉरिजुआना ग्रोइंग: ज्यादातर मेडिकल स्कूल्स मे मॉरिजुआना के बारे में ज्यादा डिटेल कैरिकुलम से बाहर रखा जाता है लेकिन मिशिगन के मैड ग्रो कैनबीज कॉलेज में मॉरिजुआना के बारे में एजुकेट करना ही सारे पाठ्यक्रम का पार्ट है. इसमें मॉरिजुआना की हिस्ट्री , हॉट्रिकल्चर और उसके यूज के लीगल पहलुओं की जानकारी शामिल है.
दी बीटल्स: सालों पहले बीटल्स बैंड खत्म हो गया पर उसके चाहने वालों में इसके लिए दीवानगी अभी भी बाकी है और इंग्लैंड में लीवरपूल यूनिवर्सिटी में दी बीटल्स पाप्युलर म्यूजिक और सोसायटी की एजुकेशन जारी है. इसमें हर साल 12 स्टूडेंटस को एजुकेट किया जाता है. मैरी जू जहालान कैनेडी जो मिस कैनाडा ब्यूटी पेजेंट की फाइनलिस्ट भी थीं इस स्कूल की फर्स्ट ग्रेजुएट बनीं थीं.
बैग्पाइप मेजर: पेंसलवेनिया की कैरेंजी मैलन यूनिवर्सिटी एक ऐसे शख्स की दीवानगी का नतीजा है जो फिल्म किडनैप्ड में बैगपाइप डुअल देख पागल हो गया था और सालों बाद उसने इसकी ट्रेनिंग के लिए एक यूनिवर्सिटी स्टार्ट करने कर डिसीजन लिया और इस तरह पेंसलवेनिया में इकलौता ऐसा एजुकेशन सेंटर शुरू हुआ जो बैगपाइप मेजर ग्रेजुएट तैयार करता है.
प्रोफेशनल नैनी: सेल्वियन यूनिवर्सटी प्रोफेशनल नैनी बनने का ऑन लाइन कोर्स ऑफर करती है. इस कोर्स के ग्रेजुएट हाई स्टेटटस फेमिली में बेबी हैंडलिंग के एक्सपर्ट बन सकते हैं.
पैकेजिंग ट्रेनिंग: यूनिवर्सिटी ऑफ विस्कासिन स्टाउट से ट्रेंड ग्रेजुएटस बड़ी बड़ी कंपनियों जैसे Snap-on Tools, Frito-Lay, Kohler  और FedEx  के लिए हायर किए जाते हैं. इस यूनिवर्सिटी का दावा है कि वे बाक्स के अंदर क्या है ये सोचने की जगह बॉक्स के बारे में सोचना सिखाते हैं कि उसे कैसे इकॉनामिकली,इस्थैटिकली ओर इंवायरमेंटली कैसे तैयार किया जाए.
पोल्ट्री साइंस: जैसा की नाम से ही जाहिर है अल्बोमा की अबर्न यूनिवर्सिटी में सिखाया जाता है कि हेल्दी चिकन, डक्स और टर्की को कैसे मैनेज और रेज किया जाए ताकि वो अंडों के उत्पादन और मीट के लिए यूज की जा सकें.
मीट कटिंग: यहां भी आप समझ ही गए होंगे कि ईर्स्टन ओकलोहमा कॉलेज में मीट कटिंग की आर्ट के बारे में ट्रेनिंग दी जाती है.
र्फ ग्रास मैनेजमेंट: मिशिगन स्टेट यूनिवर्सिटी ऐसा इकलौता ऑग्रेनाइजेशन है जो टर्फ ग्रास मैनेजमेंट में स्पेशलाइजेशन ऑफर करता है. इस प्रोग्राम के स्टूडेंटस को सिखाया जाता है कि गोल्फ फील्ड और एथलेटिक पर्पज से वो वीड मैनेजमेंट और पेस्ट मैनेजमेंट स्ट्रैटेजीज कैसे यूज करके टर्फग्रास ग्राउंडस प्रिपेयर कर सकते हैं.

Hindi News from Bizarre News Desk

Posted By: Molly Seth