Jamshedpur: परियों की तरह मेरी शादी होगी. किसी राजकुमार की तरह जाकर अपनी दुल्हन लेकर आउंगा. ना जाने कितने तरह के सपने सजाए होते हैं लोगों ने अपनी शादी को लेकर. हर किसी के जिंदगी में शादी एक बहुत ही स्पेशल मोमेंट होता है जिसे फॉरएवर मेमोरेबल बनाने के लिए लोग पूरी कोशिश करते हैं. बदलते वक्त ने अपने साथ बहुत कुछ बदला और शादी भी इससे अनटच्ड नहीं. अब लडक़े-लड़कियां अपनी मर्जी से बहुत डिसाईड करते हैं अपनी शादी के लिए. पर शादी में जो चीज सबसे ज्यादा बदलती नजर आ रही है वो है उसका अरेजमेंट और स्टाईल. अब वो दौर गया जब पंडित जी ने मंत्र पढ़े सात फेरे हुए और मेहमानों ने दावत खाई और लो बस हो गई शादी. अब शादी को लेकर लोग हर-छोटी बड़ी चीज का ख्याल रखने लगे हैं. अपनी वेडिंग को ग्रैंड वेडिंग बनाने में सिटी के लोग कोई कसर नहीं छोड़ रहे. और उनके सपने को सच हकीकत में लाने का काम कर रहे हैं वेडिंग प्लॉनर्स. इन दिनों सिटी में वेडिंग प्लॉनर्स का क्रेज बढ़ता हुआ नजर आ रहा है. ये वेडिंग प्लॉनर्स अब किसी भी वेडिंग का काफी अहम हिस्सा होते हैं. सिटी में तेजी से बढ़ते वेडिंग प्लॉनर की तदाद से लोगों में थीम बेस्ड वेडिंग के इस क्रेज का अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है.

जलते-बुझते series bulb लगते हैं अब पुराने
रंग-बिरंगी टेंट और जलते-बुझते सीरीज बल्ब की रोशनी का टे्रंड अब लोगों को पुराना सा लगने लगा है। पहले जहां वेडिंग में लोगों को सबसे ज्यादा ब्राइड और ग्रूम अट्रैक्ट करते थे वहीं अब वेडिंग प्लेस भी अटै्रक्शन प्वॉइंट बन चुका है। लोग अपनी वेडिंग प्लेस अपनी फेवरेट थीम के अकॉर्डिंग प्लॉन करते हैं ताकि उनकी शादी कुछ स्पेशल हो। गुरूनानक ईवेंट के ऑनर इंद्रपाल सिंह ने बताया कि लास्ट टू ईयर से सिटी में थीम वेडिंग की शुरूआत हुई है पर इस ईयर थीम वेडिंग का क्रेज सबसे ज्यादा हो रहा है। अप्रैल से लेकर जुलाई तक 700 से 800 थीम बेस्ड वेडिंग होने की उम्मीद है। किसी को लोहड़ी स्टाइल में शादी करनी है तो कोई वृंदावन लुक प्लॉन कर रहा है। वेडिंग प्लानर शादी मोमेंट के ऑनर संदीप ने बताया कि वेडिंग के मायने अब काफी चेंज हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि अब लोगो में थीम वेडिंग का क्रेज बढ़ रहा हैं.  राजस्थान थीम, गोल्डन थीम, ओशन थीम, लोटस थीम जैसे कई थीम्स लोगो के बीच पॉपुलर हो रहे हैं।

करना है कुछ खास तो फिर पैसे का क्या सोचना
अपनी वेडिंग को ग्रांड वेडिंग बनाने के लिए और परफेक्ट लुक देने के लिये लोग लाखों रूपये खर्च कर रहे हैं। लोग अपने बजट के आकर्डिंग थीम प्लान कर रहे हैं। वेडिंग प्लानर संदीप ने बताया कि सिटी में अभी तक की सबसे कॉस्टली थीम वेडिंग का बजट 60 लाख रूपये था।

करवा लो advance booking नहीं तो
अगर आप भी अपनी वेडिंग प्लान कर रहे हैं तो जल्दी ही अपनी बुकिंग करवा लीजिए। कहीं ऐसा ना हो कि आपकी शादी तक सारे प्लॉनर्स बुक ना हो जाएं। थीम वेडिंग की डिमांड अब इतनी बढ़ गई है कि अब लोग एडवांस बुकिंग करवाने लगे हैं। 2014 तक की एडवांस बुकिंग लोगों ने अभी से करानी शुरू कर दी है। ब्रेंडमार्क ईवेंट के ऑनर चाणक्य मिश्रा ने बताया कि लोगों ने 6 मंथ्स पहले से ही बुकिंग करानी शुरू कर दी है। वहीं संदीप ने बताया कि डिमांड इतनी ज्यादा बढ़ गई है कि 2014 में होने वाले वेडिंग के लिए भी लोग एडवांस बुकिंग करवा रहे हैं।

संगीत की रस्म के साथ कुछ DJ की मस्ती भी हो जाए
शादी की रस्में अब मेंहदी और हल्दी तक ही सीमित नहीं रह गईं हैं। अब वेडिंग की पार्टीज भी सिर्फ वेडिंग और रिस्पेशन पार्टी तक ही नहीं रह गईं हैं, बल्कि अब प्री-वेडिंग पार्टी की ढेर सारी मस्ती भी शादी की रस्मों का हिस्सा बनती जा रही हैं।

अपनी वेडिंग को लाइफ का सबसे बेस्ट मोमेंट बनाने के लिये लोग थीम बेस्ड वेडिंग ज्यादा प्रीफर करते हैं।
-इंद्रपाल सिंह, ऑनर, गुरूनानक ईवेंट, साकची

थीम वेडिंग धीरे-धीरे सिटी में भी फेमस हो रहा है। बड़ी संख्या में लोग अपने बजट के अनुसार अपनी वेडिंग प्लान कर रहे हैं।
-चाणक्य मिश्रा, ऑनर, ब्रेंडमार्क ईवेंट बिस्टुपुर

हम अपनी वेडिंग को इंडोवेस्टर्न लुक देना चाहते थे। एंड रीयली आई फील कि थीम वेडिंग एक मैरीज को हैप्पी मैरीज में कनवर्ट करने का एक बहुत बढिय़ां ऑप्शन है।  
-राजपाल एंड क्रिस्टी, मैरीड कपल

वेडिंग को स्पेशल बनाने के लिये थीम वेडिंग बेस्ट आप्शन है। सिटी में दिन पर दिन इसका क्रेज बढ़ रहा है।
-संदीप, शादी मोमेंट, बारीडीह

ये themes हैं popular
-राजस्थान वेडिंग
-राजवाड़ा स्टाइल
-गोल्डन थीम
-ओशन थीम
-क्रिस्टल थीम
-लोटस थीम
-पर्पल वेडिंग थीम
-बॉलीवुड थीम
-चॉकलेट-स्ट्राबेरी थीम

 

Posted By: Inextlive