-मनेर बंटी किडनैपिंग केस

-फैमिली के ही 15 लोगों से हो चुकी है पूछताछ

-एसपी राजीव मिश्रा की टीम लगी है तलाश में

PATNA: मनेर के बलवंत टोला से चार साल के बंटी को किडनैप कर जिस फोन से रंगदारी मांगी गई थी, पुलिस ने उसे बरामद कर लिया है। इसके साथ उस शख्स को भी हिरासत में ले लिया गया है, जिसका वह फोन है, लेकिन अबतक उस आदमी से पुलिस उस बच्चे की जानकारी नहीं उगलवा सकी है। जल्द ही इस मामले का खुलासा पुलिस कर देगी। किसी अपने का ही हाथ मानते हुए अबतक पुलिस ने बंटी के परिवार के ही क्भ् लोगों से पूछताछ कर चुकी है। पुलिस सभी लोगों ने अपने अपने तरीके से पूछताछ कर रही है। सबसे बड़ी बात यह है कि जब वह आदमी और मोबाइल फोन भी मिल चुका है तो अबतक बच्चा कैसे बरामद नहीं हो सका है। पुलिस की मानें, तो देर रात तक इसमें सफलता मिल सकती है।

आठ लाख की फिरौती

बिजनेसमैन नायक राय का बेटा बंटी घर के ही सामने खेल रहा था इसकी दौरान वह मंडे की शाम में लापता हो गया था। अगले दिन सुबह जब उसके पिता के फोन पर आठ लाख की फिरौती मांगी गई तब सबके होश उड़े। एसएसपी विकास वैभव ने सिटी एसपी वेस्ट राजीव मिश्रा के नेतृत्व में टीम बनी है। मासूम बच्चे की किडनैपिंग कर फिरौती मांग अपराधियों ने पटना पुलिस को चैलेंज कर दिया है। एसएसपी ने बताया कि पुलिस को लीड मिली है इसकी आधार पर अनुसंधान जारी है। जल्द ही सफलता मिलेगी।

Posted By: Inextlive