नई technique से चोरी हुए mobile पर कोई दूसरा sim activate नहीं हो पाएगा. टेलीकॉम अथॉरिटी ऑफ इंडिया ट्राई ने इस तरह की फैसिलिटी के लिए यूज होने वाली टेक्निक को खंगालना शुरू कर दिया है.


क्या आपका फोन चोरी हो गया है. परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि अगले छह से आठ महीने बाद आपको अपना मोबाइल फोन चोरी होने की चिंता नहीं रहेगी. इसकी वजह यह है कि चोरी हुआ आपका फोन किसी और मोबाइल नंबर पर एक्टिव ही नहीं हो पाएगा. फोन के ईएमईआई नंबर के बेस पर गुमशुदा और चोरी के मोबाइल फोन किसी भी नए नंबर पर नहीं चल पाएंगे.जल्द उठाएगा कदम


टेलीकॉम अथॉरिटी ऑफ इंडिया (ट्राई) ने इस तरह की फैसिलिटी के लिए यूज होने वाली टेक्निक को खंगालना शुरू कर दिया है. उम्मीद है कि जल्द ही सुटेबल टेक्निक हो जाएगा. ट्राई के मेंबर सुधीर गुप्ता ने बताया कि कि इस कंटेक्स्ट में ऑपरेटर्स से बातचीत की गई थी. उनसे मिले इनपुट और थाट्स के बेस पर आगे का काम किया जा रहा है. जल्द ही उन टेक्निक की पहचान करने और उसके बाद उनकी स्टडी का काम किया जाएगा, जिसके बेस पर इसे प्रॉसेस में लाया जाएगा. इंडिया में है 86.14 करोड़ फोन कनेक्सन्स 

मोबाइल कंपनियों ने अप्रैल महीने में 1.53 करोड़ नए कस्टमर्स जोड़े हैं, इससे देश में कुल फोन कनेक्शंस का आंकड़ा 86.14 करोड़ पर पहुंच गया है. टेलीकॉम सेक्टर के रेगुलेटर ट्राई के आंकड़ों के अनुसार, अप्रैल तक देश में कुल मोबाइल कस्टमर्स की संख्या 82.69 करोड़ रही, जो इससे पिछले महीने 81.15 करोड़ थी. भारती एयरटेल ने इस दौरान 24.1 लाख नए कस्टमर्स बनाए, जिससे उसके कस्टमर्स की कुल संख्या 16.46 करोड़ पहुंच गई, जबकि वोडाफोन ने अप्रैल में 24 लाख नए कस्टमर बनाए और उसके कस्टमर्स का कुल आंकड़ा 13.69 करोड़ हो गया. एयरसेल ने इस दौरान 11 लाख और टाटा टेलीसर्विसेज ने 12.4 लाख नए कस्टमर्स बनाए. दूसरी ओर से लैंडलाइन कनेक्शंस की संख्या काफी तेजी से घट रही है.

Posted By: Divyanshu Bhard