- फायर ब्रिगेड के जवानों ने दस घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया

KANPUR :

दादानगर इंडस्ट्रीयल एरिया में मंडे देर रात एक परिसर स्थित पांच फैक्ट्रियां आग से जलकर खाक हो गई. शार्ट सर्किट से लगी आग की चपेट में केमिकल भरे ड्रम और गैस सिलेंडर आ गए. जिससे धमाके के साथ आग और विकराल हो गई. आग की लपटों ने परिसर स्थित पांचों फैक्ट्री को चपेट में ले लिया. फायर ब्रिगेड की 15 गाडि़यां मौके पर पहुंच गई. फायर जवानों ने दस घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

एक ही कम्पाउंड में पांचों फैक्ट्री

परिसर में जूही बारादेवी निवासी आनंद माहेश्वरी की दो मंजिला फैक्ट्री है. जिसे उन्होंने किराये पर उठा रखा है. ग्राउंड फ्लोर को बर्रा के वीरेंद्र प्रताप सिंह ने डिब्बा बनाने और रजनी ने इंक बनाने के लिए किराये पर ले रखा है. फ‌र्स्ट फ्लोर में काकादेव के दिनेश भसीन का जूते का अपर बनाने और बारादेवी के रोहित की फैक्ट्री है. देर रात को फैक्ट्री में दस लोग काम कर रहे थे. तभी शार्ट सर्किट से आग लग गई और उसकी चपेट में सभी फैक्ट्री आ गई. इंस्पेक्टर का कहना है कि आग से कितना नुकसान हुआ. पता लगाया जा रहा है.

Posted By: Manoj Khare