Meerut : सपने जब हकीकत में बदलते हैं तो जिंदगी पूरी तरह से बदल जाती है. ऐसे ही कुछ सपने मेरठ के भी हैं. ये जब भी पूरे होंगे तो इस सबसे पुराने शहर की तकदीर बदलने से कोई नहीं रोक पाएगा. मेरठियों को यहां रहने में और भी ज्यादा गर्व होगा. लाइफ मेट्रोपॉलिटन शहरों से भी ज्यादा आसान हो जाएगी. आई नेक्स्ट ऐसे छह प्रोजेक्ट्स की बात कर रहा है जिनका मेरठ की तस्वीर और तकदीर के साथ सीधा नाता है. आई नेक्स्ट ने ऐसे छह प्रोजेक्ट्स को फ्यूचर सिक्स का नाम दिया है. आइए आपको भी बताते हैं उन प्रोजेक्ट्स के बारे में.


1. High speed train मेरठ का सबसे महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट हाई स्पीड ट्रेन। ये वो सपना है जो तीन साल पहले मेरठियों को दिखाया गया। सपना था मात्र 45 मिनट में दिल्ली से मेरठ तक पहुंचना। दिल्ली के सराय काले खां से मेरठ के मोदीपुरम तक आने वाली इस ट्रेन के स्टेशन हर पांच किलोमीटर में होने की योजना है। अंडर ग्राउंड और एलिवेटिड रुप में आने वाली इस ट्रेन से मेरठ के 35 हजार लोगों को सीधा फायदा होगा।2. Airport
 मेरठ में इंटरनेशनल एयरपोर्ट लाने का सपना आने वाले सालों में पूरा हो सकता है। अगर ऐसा हो जाता है तो पब्लिक को फ्लाइट पकडऩे के लिए दिल्ली जाने की जरुरत नहीं होगी। मेरठ में एयरपोर्ट की इसलिए भी दावेदारी बनती है कि यहां पहले से हवाई पट्टी मौजूद है। परतापुर हवाई पट्टी की बात करें तो वर्तमान में 49 एकड़ जमीन पर 1736 मीटर लंबा और 80 मीटर चौड़ा रनवे है। फिलहाल ये प्रोजेक्ट केंद्र और प्रदेश सरकार के बीच में गोते खा रहा है। फिर भी लोगों को उम्मीद है कि मेरठ में जल्द एयरपोर्ट दिखाई देगा।3. High court bench


हाईकोर्ट बेंच का सपना भी काफी अहम है। एमडीए ने 2021 के मास्टर प्लान में हाईकोर्ट बेंच के लिए जगह चिह्नित की हुई है। सबसे पहले में मेरठ में हाईकोर्ट बेंच की स्थापना की सिफारिश वर्ष 1955 में तत्कालीन सीएम संपूर्णानंद ने की थी। तब से लगातार मांग हो रही है। इसके लिए वकीलों का आंदोलन हाईकोर्ट बेंच केंद्रीय संघर्ष समिति के बैनर तले जारी है। अगर मेरठ में हाईकोर्ट बेंच आ जाती है तो लंबित केसेज में काफी कमी आएगी। 4. Multilevel parkingपार्किंग की प्रॉब्लम से जूझ रहे शहर में कैंट बोर्ड ने 10 साल पहले मल्टी लेवल पार्किंग का सपना देखा था, जिस पर अभी तक मध्य कमांड की मुहर नहीं लगी है। फिर भी कैंट बोर्ड ने इसके लिए लैंड चिह्नित की हुई है। कैंट बोर्ड के प्रोपोजल के मुताबिक मंगल पांडे बाजार में बीओटी बेस पर इसका निर्माण किया जाएगा। अगर फ्यूचर में इस प्रोजेक्ट को पंख लगते हैं तो शहर की सबसे फेमस मार्केट आबूलेन में पार्किंग की समस्या खत्म हो जाएगी।   5. Inner ring road

सिटी में इनर रिंग रोड बनाने की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। 200 करोड़ रुपए के एमडीए के इस प्रोजेक्ट का फायदा ये होगा कि सिटी की अंदरुनी सड़कें एक दूसरे के साथ कनेक्ट हो जाएंगी। शहर की नई कॉलोनियों को जोड़ते हुए 45 मीटर चौड़ी लगभग 42 किमी लंबाई में आंतरिक रिंग रोड प्रस्तावित है।6. New transport nagar शहर की भीड़भाड़ से दूर एक नया ट्रांसपोर्ट नगर बसाने का प्लान है। पांचली गांव में न्यू टीपीनगर के लिए एमडीए ने भूमि अधिग्रहण का प्रस्ताव प्रशासन को भेजा है। प्रस्ताव के अनुसार 38.657 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण होना है। प्लान पूरा होने पर शहर को जाम से निजात मिलेगी।और भी कई फ्यूचर प्रोजेक्ट1. आइएसबीटी, मलियाना/लोहियानगर2. अंधों और विकलांग कॉलोनी, लोहियानगर 3. आवासीय कॉलोनियों का प्रोजेक्ट, गंगानगर 4. स्टेडियम कम शॉपिंग कांप्लेक्स, भैंसाली ग्राउंड 5. अंडर ग्राउंड सीवरेज स्कीम, कैंट एरिया6. कंस्ट्रक्शन ऑफ मल्टीप्लेक्स, आबूलेन'कैंट बोर्ड का ये काफी पुराना और सबसे बड़ा प्रोजेक्ट है। इस प्रोजेक्ट के पूरा होने से पब्लिक को काफी फायदा होगा। जिस लोकेशन में ये प्रोपोज्ड है, वहां से मार्केट काफी नजदीक है.'- डॉ। डीएन यादव, सीईओ, कैंट बोर्ड
'ये डिमांड सिर्फ वकीलों की ही नहीं बल्कि आम जनता की भी है। इससे मेरठ डिस्ट्रिक्ट के 35 लाख लोगों को ही नहीं वेस्ट यूपी की 12 करोड़ जनता को फायदा होगा। वेस्ट यूपी में हाई कोर्ट बेंच न होने से सही तरीके से न्याय नहीं मिल पाता है। पब्लिक को न्याय के लिए 700 किलोमीटर पार करके जाना पड़ता है। अगर यहां हाई कोर्ट बेंच आती है, तो पब्लिक को काफी राहत मिलेगी। इसके लिए हम प्रयासरत हैं.'- एडवोकेट उदयवीर सिंह राणा, चेयरमैन, हाई कोर्ट बेंच केंद्रीय संघर्ष समीति 'एयरपोर्ट हमसे डायरेक्ट इंवॉल्व तो नहीं है, लेकिन लैंड की बात जहां आएगी तो हम उसमें जरूर मदद करेंगे। इनर रिंग, हाई स्पीड ट्रेन और न्यू टीपी नगर ये तीनों ऐसे प्रोजेक्ट हैं, जिनसे एमडीए डायरेक्ट जुड़ा हुआ है। इनसे लोगों को काफी फायदा होगा। ट्रेन से दिल्ली की दूरी मेरठ से बिल्कुल घट जाएगी। सिटी का नक्शा पूरी तरह से बदल जाएगा.'- एसके सिंह, उपाध्यक्ष, एमडीए 'पिछले काफी समय से हाई स्पीड ट्रेन के बारे में सुन रहे हैं। फ्यूचर में अगर ट्रेन आ जाती है तो दिल्ली आना जाना काफी आसान हो जाएगा। जॉब करने वाले स्टूडेंट रोज अप डाउन कर सकेंगे.'- नितांशु शर्मा, एमबीए स्टूडेंट'अगर यहां एयरपोर्ट होगा तो लोगों को काफी सहुलियत मिल जाएगी। पब्लिक को लखनऊ जाना हो, बनारस या इलाहाबाद जाना हो तो आराम से जा सकेंगे। साथ ही इसके दिल्ली जाने की भी जरुरत महसूस नहीं होगी.'- रजत शर्मा, सॉफ्टवेयर इंजीनियर
'शहर इनर रिंग रोड बन जाने के बाद लोगों को काफी फायदा होगा। सिटी के बाहरी इलाकों की कनेक्टीविटी हो जाएगी। साथ शहर के अंदर से जाने के बावजूद ट्रैफिक जाम से गुजरना नहीं पड़ेगा.'- लतिका त्यागी, एकाउंटेंट'ट्रांसपोर्ट नगर सिटी के बाहर जाने से पब्लिक को काफी फायदा होने की उम्मीद है। सिटी के अंदर का ट्रैफिक आधे से ज्यादा कम हो जाएगा। साथ हैवी व्हीकल से होने वाले एक्सीडेंट्स में काफी कमी आएगी.'- डॉ। मोहित सिंहल, फीजियोथैरेपिस्ट'हाईकोर्ट बेंच होना काफी जरूरी है। मेरठ ही नहीं पूरे वेस्ट को इससे फायदा होगा। यहां से जाने वाले को वहां काफी दिक्कत उठानी पड़ती है। फिजूल का रुपया किराए और रहने में खर्च नहीं होगा.'- अमित शर्मा, एडवोकेट 'सिटी ही नहीं कैंट में भी पार्किंग की काफी प्रॉब्लम है। खासकर आबूलेन मार्केट में काफी ट्रैफिक जाम लगा रहता है। अगर मल्टीलेवल पार्किंग का प्रोजेक्ट पूरा होता है लोगों को काफी फायदा होगा.'- सुनील पाली, बिजनेस मैन  

Posted By: Inextlive