DEHRADUN: थसर्ड को उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीट के लिए वोट कास्ट हुआ. हर खासो-आम ने अपने वोटिंग राइट का इस्तेमाल किया. वीआईपी भी अपने-अपने पोलिंग बूथ पर पहुंचे और लोकतंत्र के महापर्व में अपनी भागीदारी की.

इन्होंने भी दिया वोट
उत्तराखंड की गर्वनर बेबी रानी मौर्य ने दून स्थित मेघ गुरुंग इंटर कॉलेज गढ़ी कैंट में वोट कास्ट किया. सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने परिवार के संग डिफेंस कॉलोनी स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल पोलिंग बूथ पर वोट दिया. चीफ सेक्रेटरी उत्पल कुमार ने परिवार के साथ रोजलिन स्कूल किरसाली में वोट डालने पहुंचे. वे करीब 20 मिनट तक वोटर्स की कतार में खड़े रहे. वहीं बाबा रामदेव और पतंजलि योगपीठ के महामंत्री आचार्य बालकृष्ण ने हरिद्वार के कनखल स्थित दादू बाग स्थित पोलिंग बूथ पर वोट किया.

वीआईपी ने यहां किया वोट कास्ट

- गर्वनर बेबी रानी मौर्य ने दून स्थित मेघ गुरुंग इंटर कॉलेज गढ़ी कैंट

- योग गुरु रामदेव और पतंजलि योगपीठ के महामंत्री आचार्य बालकृष्ण ने हरिद्वार स्थित कनखल के दादू बाग

- सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने परिवार के साथ दून के डीएवी पब्लिक स्कूल बूथ पर

- पूर्व सीएम और हरिद्वार से बीजेपी कैंडिडेट रमेश पोखरियाल निशंक ने दून के विजय कॉलोनी पोलिंग बूथ

-कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने पौड़ी स्थित प्राइमरी स्कूल सेडियाखाल

-चीफ सेक्रेटरी उत्पल कुमार ने परिवार के साथ रोजलिन स्कूल किरसाली

- डीजीपी अनिल के रतूडी और एसीएस राधा रतूडी ने इंटरमीडिएट कॉलेज किशनपुर इंदरबाबा मार्ग

-डीजी लॉ एंड ऑर्डर अशोक कुमार ने पत्‌नी अलकनंदा अशोक के साथ न्यू लाइफ सेंटर स्कूल किशनपुर

-डीएम देहरादून एसए मुरुगेशन ने जीआरडी एकेडमी राजपुर रोड

- एसएसपी निवेदिता कुकरेती ने राजकीय कन्या गुरुकुल महाविद्यालय आर्यनगर में

Posted By: Ravi Pal