-रुटीन चेकिंग के दौरान पकड़े गए बाइक चोर

-आरोपी की निशानदेही पर चोरी की दो बाइक हुई बरामद

dehradun@inext.co.in

DEHRADUN : आशा रोड़ी पुलिस चौकी पर रुटीन चेकिंग के दौरान तीन शातिर वाहन चोर पुलिस के हत्थे चढ़ गए। तीनों चोरी की बाइक पर सवार होकर देहरादून से सहारनपुर की तरफ जा रहे थे। पुलिस ने उन्हें आशा रोड़ी पुलिस चौकी पर रुकने का इशारा किया, लेकिन वे पुलिस को गच्चा देकर आगे निकल गए। जिस पर सिपाही राजेश और चंद्रमोहन ने उन्हें पीछा कर दबोच लिया। आरोपियों की निशानदेही पर चोरी की एक अन्य बाइक भी बरामद हुई है। एसएसपी ने दोनों सिपाहियों के मनोबल बढ़ाने के लिए पांच-पांच सौ रुपए ईनाम देने की घोषणा की है।

पकड़े गए आरोपी में एक स्टूडेंट

एसएसपी ने बताया कि पुलिस बाइक को कब्जे में लेकर तीनों युवकों को हिरासत में लेकर चौकी ले आई, जहां पूछताछ में उन्होंने बाइक चोरी की घटना को स्वीकार करते हुए अपनी पहचान दीपक, राजेश उर्फ राजन व संदीप बताई। दीपक आभा गडोल थाना गागलहेड़ी जिला सहारनपुर का रहने वाला है, जबकि राजेश उर्फ राजन व संजीव ग्राम सुनहटी थाना झबरेड़ा हरिद्वार के रहने वाले हैं। आरोपियों की निशानदेही पर चोरी की एक अन्य बाइक भी बरामद की गई। दीपक सहारनपुर में ही मोबाइल रिपेयरिंग का काम करता है। राजेश उर्फ राजन हरिद्वार के किसी स्कूल में क्ख्वीं का है छात्र हैं, जबकि संजीव शहर के एक प्रतिष्ठित कॉलेज में बीए का स्टूडेंट है। आरोपी शातिर किस्म के वाहन चोर हैं। इन्हें बाइक का लॉक तोड़ने में महारथ हासिल है, इनके पास से बाइक की कई नकली चाबी भी बरामद की हुई है।

Posted By: Inextlive