छ्वन्रूस्॥श्वष्ठक्कक्त्र: बागबेड़ा में 25 हजार रुपये नगद समेत चोरी गए गहने के साथ चोर को पुलिस ने दबोच लिया है। माल को खपा नहीं पाने के कारण चोर पकड़ा गया। शुक्रवार को पुलिस ने उसे मीडिया के सामने पेश किया। सिटी एसपी प्रभात कुमार ने बताया कि 24-25 दिसंबर की रात बागबेड़ा के गाढ़ाबासा में गोवर्धन बाबा मंदिर के समीप रहने वाले दुर्गा प्रसाद गुप्ता के पुत्र शिवरतन गुप्ता के घर में चोरी हुई थी। चोरों ने घर से सोने-चांदी के गहने, पुराने सिक्के और 25 हजार रुपये नगद की चोरी की थी। इस संबंध में 25 दिसंबर को बागबेड़ा थाना में मामला दर्ज कराया गया था।

बनी थी पुलिस की टीम

पुलिस उपाधीक्षक विधि-व्यवस्था आलोक रंजन के नेतृत्व में टीम का गठन कर चोरों की तलाशी शुरू हुई। दो दिन की मशक्कत के बाद चोर पुलिस की पकड़ में आ गया। उससे पूछताछ के बाद उसने स्वीकार कर लिया कि उसने चोरी अकेले ही की थी। उसके निशानदेही पर चोरी गए गहने बरामद हो गए, जबकि उसके जेब से नकद 20200 रुपये बरामद भी कर लिए गए। पकड़ा गया युवक बागबेड़ा थाना इलाके के ही गाढ़ाबासा के छितेश्वर साव का पुत्र श्ाभू कुमार साव है। उसने बताया कि चोरी के बाद गहने को वह बेच नहीं पाया। नगदी भी चार हजार 800 रुपये ही खर्च कर पाया था। सिटी एसपी प्रभात कुमार ने बताया कि इससे पूर्व भी आरोपित शंभू साव चोरी के मामले में जेल जा चुका है।

Posted By: Inextlive