- शुक्रवार की सुबह पुलिस ने पांच शातिरों को किया अरेस्ट

- तीन आरोपी किशोर, अन्य की तलाश में जुटी पुलिस टीम

GORAKHPUR: चोरी करके चुनौती बने पांच शातिरों को अलग-अलग थानों की पुलिस ने अरेस्ट किया। पुलिस कार्रवाई के दौरान एक चोर भाग निकला। पकड़े गए चोर अपने शौक पूरे करने के लिए चोरी करते थे। गिरफ्तार शातिरों के पास से ज्वेलरी, बाइक और मोबाइल फोन बरामद हुआ है।

खोराबार के इंस्पेक्टर अंबिका प्रसाद भारद्वाज और फलमंडी चौकी इंचार्ज दीपक सिंह की टीम ने कार्रवाई की। महेवा मंडी गेट के पास से दो किशोरों को पकड़ कर पुलिस ने 13 मोबाइल फोन और 7600 रुपए बरामद किया। दोनों में से एक कैंट के मिर्जापुर और दूसरा खोराबार के महेवा का रहने वाला है। दोनों के खिलाफ पहले से तीन मामले दर्ज हैं। गुलरिहा पुलिस ने एक नाबालिग सहित दो चोरों को अरेस्ट किया। दोनों हरिसेवकपुर नंबर दो के रहने वाले हैं। आठ जुलाई को झुंगिया बाजार निवासी सुनील गुप्ता के घर में चोरी हुई थी। पुलिस ने इनके पास से नकदी, बर्तन, गहने सहित करीब डेढ़ लाख रुपए का सामान बरामद किया। उधर चौरीचौरा पुलिस ने सोनबरसा के पास शुक्रवार की सुबह चोरी के आरोपी बसडीला निवासी अभिषेक गौतम को गिरफ्तार कर बाइक बरामद किया।

Posted By: Inextlive