GORAKHPUR : सिटी में चोरी की वारदातें उफान पर हैं. इसे रोकने के लिए पुलिस नाकामयाब साबित हो रही है. एक के बाद एक सनसनीखेज वारदात से आक्रोशित पब्लिक ने पुलिस के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. संडे मार्निंग कोतवाली के चरण लाल चौक पर एक ज्वलेरी शॉप में सेंध लगा कर चोरों ने लाखों रुपए के माल पर हाथ साफ कर दिया. घटना के विरोध में आक्रोशित व्यापारियों ने पुलिस के विरोध नारेबाजी की. सदर सांसद भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने केस के वर्कआउट के लिए पुलिस को अल्टीमेटम दिया है.


चौकी से चंद कदमों की दूरी पर वारदात कोतवाली के बेनीगंज चौकी स्थित चरण लाल चौक के पास संजय कुमार की शिवम क्लाथ हाऊस और ज्वेलरी की शॉप है। संडे मार्निंग संजय के पड़ोसी दयाशंकर ने उन्हें सूचना दी कि घर के पीछे स्थित डीबी स्कूल के कैंपस में उनकी दुकान के कुछ कपड़े और ज्वेलरी बॉक्स पड़े हैं। संजय के भाई विवेक ने मकान के आगे स्थित शॉप में जाकर देखा तो सारा सामान अस्त-व्यस्त था। चोर दुकान की छत के रास्ते सेंध लगाकर शॉप में दाखिल हुए थे। विवेक के अनुसार चोर करीब 15 से 20 किलो चांदी, सोने की ज्वेलरी, नग, बीस हजार रुपए कैश समेत दुकान में रखे महंगे कपड़े चुरा ले गए।आहट तक महसूस नहीं हुई थी


चोरों ने घर की मोटी दीवार काट कर सेंध लगाई और घर में मौजूद परिवार को अहसास तक नहीं हुआ। पुस्तैनी मकान में आगे के हिस्से में शॉप है जबकि पीछे हिस्से में संजय और विवेक का परिवार रहता है। पड़ोस में उनका मैरिज हाल है और पीछे डीबी स्कूल का कैंपस है। चोर पीछे से स्कूल कैंपस के रास्ते चढ़े और छत के रास्ते सेंध लगाकर सीधे शॉप में उतर गए। परिजनों का कहना है कि चोरों को इस बात की जानकारी थी कि किस प्वाइंट पर सेंध लगाने पर दुकान तक पहुंचा जा सकता है।फिर क्यों नहीं एक्टिव थी पुलिसचरण चौक के पास 27 जनवरी को चोरों ने दुर्गा मंदिर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। इसके बाद सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने का दावा किया गया था। चंद कदमों की दूरी पर फिर सनसनीखेज वारदात को अंजाम देकर पुलिस के कठघरे में खड़ा कर दिया। चोरी की सूचना पाकर कोतवाली थाने की फोर्स, डॉग स्क्वॉयड, फिगर प्रिंट एक्सपर्ट, एसपी सिटी परेश पांडेय मौके पर पहुंच गए। पुलिस टीम और और स्निफर डॉग स्क्वॉयड मकान के पीछे स्थित स्कूल के ग्र्राउंड तक जाकर रुक गया। ग्र्राउंड पर ही किया था बंटवारा चोरों की हिमाकत का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि वारदात को अंजाम देने के बाद चोर वापस स्कूल के ग्र्राउंड पर पहुंचे और वहीं बंटवारा करने लगे। पुलिस को मौके से कुछ कम्बल, चंादी की ज्वेलरी और खाली बाक्स भी मिले हंै। शॉपकीपर संजय का कहना है कि रात 12.30 बजे तक वह शटर बंद कर दुकान में काम कर रहे थे।चप्पे-चप्पे की थी जानकारी

घटनास्थल के निरीक्षण से एक बात साफ है कि चोरों को मकान और दुकान के नक्शे की पूरी जानकारी थी। शॉपकीपर के अनुसार छत में लगे दरवाजे को चोरों ने बाहर से बंद कर दिया था। उसके बाद छत में बैठ कर मोटी दीवार में सेंध लगाई। चोरों को इस बात की भी जानकारी थी कि दीवार काटने के बाद दुकान में दाखिल हुआ जा सकता है। संजय के अनुसार 2007 में 14 और 15 अगस्त की रात में भी चोरों दुकान में चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। जिसमें करीब 25 लाख की चोरी हुई थी और इस बार भी करीब 25 लाख रुपए का सामान चोरी गया था। वारदात के बाद सुरक्षा के कड़ी व्यवस्था की थी, लेकिन इस बार छत के रास्ते सेंध लगा दी।पुलिस को अल्टीमेटमचोरी की वारदात से व्यापारी आक्रोशित हो गए। उनका कहना था कि सिटी में लगातार चोरी की वारदात हो रही और पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी है। व्यापारियों ने पुलिस विरोधी नारेबाजी भी की। सूचना पाकर सदर सांसद योगी आदित्य नाथ भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने पुलिस अफसरों को अल्टीमेटम दिया कि अगर वारदात के खुलासे नहीं हुए तो इसका जवाब वे रोड पर उतर कर मांगेंगे।

दुकान में चोरी आगे से नहीं बल्कि मकान के अंदर से ही सेंध लगाकर हुई है। माना जा रहा कि वारदात को अंजाम देने वाले जानकार थे। खुलासे के लिए टीम लगा दी गई है। जल्द ही इस मामले में अहम सुराग मिल सकते है।परेश पांडेय, एस.पी  सिटी

Posted By: Inextlive