पंचकुला के नाडा साहिब गुरुद्वारे से लाखों रुपये कीमत वाला कलश चोरी हो गया है. यह कलश सोने और चांदी के मिश्रण से बना था.


गुरुद्वारे में लगी सेंधहरियाणा के पंचकुला में स्थित नाडा साहिब गुरुद्वारे में देर चोरों सेंध लगाकर एक सोने का कलश चोरी कर लिया. यह कलश आधा किलो सोना और करीब 14 से 15 किलो चांदी का बना हुआ था. मार्केट में इस कलश की कीमत लगभग 15 से 20 लाख रुपये है. गुरुद्वारे से जुड़े सूत्रों के अनुसार पिछली रात को इस कलश को सेवादार के कमरे में रखा गया था. लेकिन इसके बाद रात तीन बजे सेवादार के कमरे का ताला तोड़कर इस कलश को चुरा लिया गया. चोरी की जानकारी मिलते ही पुलिस को इस चोरी की सूचना दी गई. पुलिस ने की गहन जांच
चोरी की जानकारी मिलते ही पंचकुला पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल की. कलश को ढूढ़ने के लिए पुलिस टीम ने डॉग स्क्वेड को जांच पर लगाया. इसके साथ ही फॉरेंसिक टीमों ने घटनास्थल से जरूरी सुबूतों को इकठ्ठा किया. इस मामले पर पंचकूला के डीसीपी हामिद अख्तर ने बताया कि गुरुद्वारे से रात के तीन बजे कलश चोरी हुआ है और पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

Hindi News from India News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra